IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी से विनती की है कि उसे रिलीज कर दिया जाए, ताकि वह किसी अन्य टीम में जा सके। तो आइए जानते है कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी, जिसे टीम से रिलीज होने के लिए विनती करनी पड़ी है।
यह खिलाड़ी होना चाहता है टीम से रिलीज
अक्सर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे उसकी फ्रेंचाइजी रिटेन करे और उसे लगातार खेलते रहने का मौका मिले। लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) कुछ अलग टाइप के हैं। खबरें आ रही हैं कि रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से उन्हें रिलीज करने को कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन अब येलो जर्सी में खेलते दिखाई नहीं देना चाहते, जिस वजह से उन्होंने ऐसा फैसला किया है।
बीते सीजन ही बने थे टीम का हिस्सा
मालूम हो कि आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से ही की थी और वह आईपीएल 2009 से लेकर 2015 तक चेन्नई के लिए लगातार खेलते नजर आए थे। लेकिन इसके बाद 2016 से लेकर 2024 तक उन्होंने चार अलग-अलग टीमों के लिए खेला। 2025 सीजन में उनकी एक बार फिर टीम में वापसी हुई।
आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये की एक भारी बोली लगाकर अश्विन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। मगर अब खबरें आ रही हैं कि वह टीम से बाहर जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टीम हुई शर्मसार, रेप केस में इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुछ ऐसा रहा था आर अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 सीजन में आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था। वह 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ले सके थे। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 41 रन देकर दो विकेट था। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से चार पारियों में महज 33 रन निकले थे।
कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा था और यही कारण है कि 2025 सीजन के दौरान ही खबरें आ रही थी कि मैनेजमेंट उन्हें रिलीज कर सकती है। हालांकि मैनेजमेंट ने तो उन्हें रिलीज नहीं किया मगर अब वह खुद रिलीज होना चाह रहे हैं। या ऐसा भी हो सकता है कि वह अपना नाम बचाने के लिए ऐसा कर रहे हों। यानी टीम से ऐसे निकाले जाने के डर से वह पहले ही खुद बाहर होने की बात कह रहे हों।
🚨 ASHWIN REQUESTS RELEASE FROM CSK 🚨
Exclusive: Sources confirm that Ashwin has requested CSK to release him ahead of IPL 2026. 🟡 pic.twitter.com/YQM8UYdeTP
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2025
ओवरऑल आंकड़े हैं काफी शानदार
38 वर्षीय आर अश्विन के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद ही शानदार है। आईपीएल में अब तक 221 मैचों की 217 पारियों में उन्होंने 187 विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं इस दौरान उन्होंने 833 रन भी बना रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देकर 4 विकेट जबकि बेस्ट बैटिंग स्कोर 50 है।