England Tour: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन का खुमार चारों तरफ देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जब अब आईपीएल अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है तो क्रिकेट बोर्ड अपने आगामी मुकाबले को लेकर तैयारी में जुट गई है. जिसके बाद अब आईपीएल के दौरान ही क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज को कोचिंग स्टाफ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
ल्यूक विलियम्स बने कोचिंग स्टाफ के सदस्य
WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) को अब इंग्लैंड की वूमेन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए टीम के साथ बतौर कंसलटेंट जोड़ लिया है. ल्यूक विलियम्स की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया से संबंध रखते है और उन्होंने बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) का प्रतिनिधित्व किया है.’
Just In: Luke Williams will join the England Women’s coaching staff as a consultant for the white-ball series against West Indies
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 20, 2025
RCB को टाइटल दिला चूके है ल्यूक विलियम्स
ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) ने साल 2024 में RCB को अपने कोचिंग में WPL का दूसरा संस्करण जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) की अगुवाई में स्मृति मंधाना पहली कप्तान बनी थी जिन्होंने RCB को कोई ख़िताब जितवाया था.
विंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड वूमेन टीम का दल
टी20 सीरीज के लिए
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, पैगे स्कोल्फील्ड, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग, डैनी व्याट-हॉज
The England Women’s squads have been named for the upcoming white-ball series against West Indies, led by new captain Nat Sciver-Brunt 🚨🏴 pic.twitter.com/eZ0OA0xC5i
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) May 14, 2025
वनडे सीरीज के लिए
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ