IPL प्लेऑफ के लिहाज से आज होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है।
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को तगड़ा झटका लगा है। इस टीम के धाकड़ खिलाड़ी जानलेवा महामारी का शिकार हो गए है। इस कारण वह आज होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
ट्रैविस हेड SRH से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करारा झटका लगा है क्योंकि अगले मैच के लिए उनके स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. हेनरिक क्लासेन का चौकों-छक्कों का जलवा, 292 रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान
LSG vs SRH मैच में नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड
कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्रेविस हेड भारत में नहीं पहुंच पाए हैं, इसकी पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने की है। हेड किसी भी गेंदबाजी यूनिट को धराशाई कर सकते हैं, वह काफी तेज गति से रन बनाते हैं। इस लिहाज से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है। हैदराबद (SRH) के कोच डेनियल विटोरी ने कहा, “वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इस कारण वे भारत नहीं आ पाए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे।”
चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर
रविवार को दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। उसके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का भी प्लेऑफ टिकट कन्फर्म हो गया है। अब सिर्फ प्लेऑफ में एक और टीम पहुंच सकती है, इसके लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें अभी जिन्दा हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए लखनऊ को अपने तीनों मैचों में जीतना है।
LSG बनाम SRH हेड टू हेड
कुल मैच: 5
LSG ने जीते: 4
SRH ने जीते: 1
SRH की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर अब बोझ बनता जा रहा हैं ये खिलाड़ी, कोच गंभीर भी कर रहे अब इसे बाहर करने की प्लानिंग