IPL 2025: भारत में इस समय जंग का माहौल बना हुआ है और इसी बीच क्रिकेट जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आ गई है। BCCI ने IPL के इस सीजन को सस्पेंड करने का फैसला किया है। जी हाँ, खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए BCCI ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसकी वजह से 26 भारतीय नागरिक शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत की तरफ से सेना ने ‘OPREATION SINDOOR’ चलाया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालत हो गए। यही काऱण रहा कि BCCI को ऐसा फैसला लेना पड़ा।
रद्द हो सकता है IPL 2025
IPL 2025 को लेकर ये खबर सामने आई है कि BCCI और आईपीएल की कमेटी ने ये निर्णय लिया है कि भारत-पाकिस्तान की टेंशन को देखते हुए इस टूर्नामेंट को फिलहाल रद्द ही कर दिया जाए। इसको लेकर भारत के खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट भी किया है।
उनके ट्वीट के मुताबिक IPL 2025 के टूर्नामेंट को BCCI रद्द करने जा रही है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आईपीएल स्थगित किया जाएगा।’
IPL To be Suspended #BreakingNews
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
अभी बाकि थे 16 मुकाबले
विदित हो कि अभी IPL 2025 के 16 मुकाबले बचे हुए थे। 57 मैच सफल पूर्वक हो चुके थे जबकि 58वां मैच पंजाब और दिल्ली के बीच था। हालांकि, इसको धर्मशाला में बीच में ही रोकना पड़ गया था। इसके बाद से ही टूर्नामेंट के रद्द होने की खबर थी और अब इसे रद्द कर दिया गया है। अब ऐसे में सवाल है कि बचे हुए मुकाबले कब और कहाँ खेले जाएंगे।
कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन हो सकता है। हालांकि, फिलहाल अभी इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब IPL बीच में रोकना पड़ा है। 2021 में कोरोना की वजह से भी मैच यूएई शिफ्ट हुआ था और बचे हुए मुकाबले अक्टूबर में खेले गए थे।
RCB के नज़रिये से हुआ नुकसान
आपको बता दें कि IPL 2025 रद्द होने से RCB फैंस को काफी निराशा हुई होगी क्योंकि इस बार इस टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में RCB की टीम दूसरे स्थान पर है। 11 मैचों में 8 जीत, 3 हार के साथ इस टीम के 16 अंक हैं। सबको उम्मीद थी कि RCB पहली बार ट्रॉफी उठाएगी लेकिन लगता है फैंस की उम्मीदों पर इस बार भी पानी ना फिर जाए।