IPL 2026: आईपीएल (IPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। बता दे विदर्भ के लिए खेलते आ रहे जितेश अब आगामी घरेलू सत्र में बड़ौदा की ओर से मैदान में उतरते नजर आएंगे। साथ ही यह कदम न केवल घरेलू क्रिकेट में उनके करियर की दिशा बदल सकता है, बल्कि IPL में भी उनकी भूमिका पर असर डाल सकता है।
जितेश ने छोड़ी विदर्भ
दरअसल, जितेश शर्मा पिछले कुछ समय से विदर्भ की टीम में सीमित मौके मिलने के कारण फ्रस्ट्रेशन झेल रहे थे। लिहाज़ा रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान वह एक भी मुकाबले में नहीं खेले। और तो और कप्तान अक्षय वाडकर की मौजूदगी में उन्हें दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देखा गया, जिससे उन्हें लगातार प्लेइंग XI से बाहर रहना पड़ा।
Also Read: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड हुई घोषित, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर
हालांकि, वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में विदर्भ के लिए करुण नायर की कप्तानी में नियमित रूप से खेलते रहे। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लंबे ब्रेक ने उन्हें नया विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया। यही वजह रही कि उन्होंने बड़ौदा की ओर रुख किया।
जितेश ने चुनी बड़ौदा
तो वहीं बड़ौदा की टीम में जाने के पीछे एक बड़ा कारण क्रुणाल पांड्या से उनका गहरा जुड़ाव है। RCB में दोनों खिलाड़ी हाल ही में एक साथ खेले और टीम की पहली IPL ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई। और अब यही तालमेल घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है।
Jitesh Sharma makes a move! 🤝 He’s switching from Vidarbha to Baroda. Wishing him the best for his new journey!
#JiteshSharma #CricketTransfer #IndianDomesticCricket #BarodaCricket pic.twitter.com/635Ozwutl8
— Six Sports India (@SixSportsIndia) July 17, 2025
बता दे क्रुणाल पांड्या फिलहाल बड़ौदा के कप्तान हैं और यह माना जा रहा है कि उन्होंने जितेश को प्रमुख भूमिका का आश्वासन दिया है। इससे उन्हें लाल गेंद क्रिकेट में फिर से खुद को स्थापित करने का मौका मिल सकता है।
जितेश का अब तक का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
दरअसल, जितेश ने 2015-16 सीज़न में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह केवल 18 मैच ही खेल पाए हैं। उनका औसत 24.48 का है और उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। बता दे उनका पिछला रेड-बॉल मैच करीब 18 महीने पहले हुआ था, जो यह दिखाता है कि उन्हें लंबे समय से इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा था।
IPL में चमके, लेकिन घरेलू में दिखाना होगा दम
हालांकि जितेश ने टी20 और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। याद दिला दे 2023 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए एशियन गेम्स में T20 डेब्यू किया और 9 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले। आईपीएल 2025 में वह RCB के लिए एक फिनिशर के रूप में उभरे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने नाबाद 85 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और बाद में रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में कप्तानी भी की।
आईपीएल 2026 से पहले जितेश शर्मा का यह कदम उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। जहां एक ओर यह उन्हें लाल गेंद क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका देगा, वहीं आईपीएल में उनकी भूमिका को और मजबूत कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़ौदा के लिए वह कितना बड़ा प्रभाव डाल पाते हैं।
स्वप्निल सिंह ने भी बदली टीम
वहीं इसी दौरान RCB के एक और खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने भी टीम बदल ली है। बता दे वह अब त्रिपुरा से खेलेंगे। हालांकि उन्होंने RCB के लिए कोई आईपीएल मैच नहीं खेला, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए पांच मैचों में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में भी उन्होंने आठ मैचों में गेंद और बल्ले से योगदान दिया।
Also Read: क्रिकेट जगत को लगा करारा झटका, पूरे 20 खिलाड़ियों के संन्यास की अचानक आई खबर