SRH: आईपीएल (IPL) का 18वां सीजन ख़त्म होने वाला है और अब एक बार फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रफ़्तार पकड़ने वाला है. सभी टीमें जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज पर 3 साल का बैन लगाया गया था लेकिन अब इस खिलाड़ी की वापसी होने वाली है बल्कि वो टेस्ट खेलते हुए भी देखने वाले है.
SRH के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर पर फिक्सिंग के चलते लगा था बैन
दरअसल कोई और नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर है. ब्रेंडन टेलर को साल 2021 में फिक्सिंग की रिपोर्ट न करने की वजह से साढ़े तीन साल के लिए बैन लगाया गया था. टेलर के ऊपर भारत के एक बिजनेसमैन से मिले थे जिसके बाद उन्होंने उसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.
Also Read: पंजाब किंग्स ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का घमंड, 7 विकेट से जीत दर्ज कर टॉप-2 में पक्की की जगह
उन्होंने इस मीटिंग में कोकेन भी ली थी, जो भी एक अपराध है और वो एंटी डोपिंग के अंतर्गत आता है. ब्रेंडन टेलर ने इन आरोपों को माना था और उसके चलते उन्हें 3.5 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप से बैन कर दिया गया था.
एंटी डोपिंग केस में भी टेलर पर लगा था बैन
दरअसल अगर कोई भी खिलाड़ियों को कोई गिफ्ट देता है तो उन्हें उस गिफ्ट की जानकरी आईसीसी को देनी होती है लेकिन वो उसके बारे में बता नहीं पाए थे. टेलर 750 यूएस डॉलर की गिफ्ट की रिसिप्ट नहीं दिखा पाए थे. यहीं नहीं बांग्लादेश और श्रीलंका सीरीज में भी उनसे फिक्सिंग के लिए एप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने उसकी जानकरी नहीं दी गयी थी. ये उनका तीसरा अपराध है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेंगे क्रिकेट में वापसी
ब्रेंडन टेलर का अब वो बैन पूरा हो चुका है और अब वो क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हो गए है. ब्रेंडन टेलर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है. दरअसल न्यूज़ीलैंड की टीम साल जुलाई अगस्त में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी जहाँ पर उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए टीम में मौका दिया गया है.
ऐसा रहा हैं ब्रेंडन टेलर का करियर
ब्रेंडन टेलर का अंतराष्ट्रीय करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है. टेलर ने 34 टेस्ट मैचों में 36.25 की औसत से 2320 रन बनाये है, जबकि 205 वनडे मैचों में 6684 रन बनाये है. वहीँ उन्होंने 45 टी20 मैचों में 934 रन बनाये है.