Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 को बड़ा झटका, ये 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बचे हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर

Big setback for IPL 2025, these 5 Australian players are out of the remaining tournament

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यह लीग आज इतनी बुलंदियों पर देश-विदेश के तमाम खिलाड़ियों की वजह से पहुंची है।

इसके इतना नाम कमाने के पीछे कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी हाथ है और आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फिर से शुरू होने से पहले 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे न सिर्फ टीमों को नुकसान होगा बल्कि इसके स्तर में भी गिरावट आएगा। चूंकि यह सभी खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हैं।

IPL 2025 से बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी

ipl trophy

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), पैट कमिंस (Pat Cummins) ट्रैविस हेड (Travis Head), जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) और जोश इंगलिस (Josh Inglis) का नाम शामिल है। दरअसल, ये सभी खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के वजह से भारत नहीं आ सकेंगे।

अगले महीने होगा WTC का फाइनल मैच

मालूम हो कि अगले महीने इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। यह फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच बुधवार, 11 जून, 2025 से शुरू होकर रविवार, 15 जून, 2025 तक खेला जाएगा। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में ये पांचों के पांचों खिलाड़ी मौजूद हैं। इस वजह से आईपीएल में दिखाई नहीं दे सकेंगे।

इस बार ऑस्ट्रेलियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने वाली है। लास्ट WTC फाइनल में इसकी टक्कर इंडिया ने हुई थी। दोनों टीमों के बीच साल 2023 में मुकाबला खेला गया था और उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही ये 3 दिग्गज ले चुके हैं संन्यास, अब इस चौथे खिलाड़ी की है बारी

इन टीमों को होगा नुकसान

बता दें कि इन पांचों खिलाड़ियों के नहीं आने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान होने वाला है। पैट कमिंस और ट्रैविस हेड एसआरएच का हिस्सा हैं, वहीं मिशेल स्टार्क डीसी, जोश हेज़लवुड आरसीबी और जोश इंगलिस पीबीकेएस का हिस्सा हैं। यह सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के बैकबोन हैं। ऐसे में इनका बाहर होना टीम को काफी परेशान करेगा।

17 मई को फिर से हो रही है आईपीएल की शुरुआत

ज्ञात हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच टेंस माहौल को देखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बीच में ही रोक दिया गया था। मगर अब एक बार फिर इसकी शुरुआत होने जा रही है। बीसीसीआई ने सोमवार रात को इसका संशोधित कार्यक्रम का ऐलान किया है, जिसके अनुसार 17 मई से फिर से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है। इस बार का फाइनल अब 3 जून को खेला जाएगा। यह सभी मैचेस बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

WTC FINAL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज खेलने जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, स्क्वॉड का हुआ अधिकारिक ऐलान, 9 ऑलराउंडर्स को मिला मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!