IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहे हैं। इसका असर भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर पड़ रहा है। दरअसल बीती शाम भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिती को देखकर ही बीसीसीआई ने धर्मशाला में हो रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के मैच को बीच में रोक दिया।
जिसके बाद सुबह से आईपीएल के रद्द होने की खबरें आ रही थी लेकिन अब इसी बीच रिपोर्ट है कि लीग पुनः एक हफ्ते के बाद दोबार शुरु करा दिया जाएगा। बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान कर दिया है।
एक हफ्ते बाद से दोबारा शुरू होगा IPL 2025
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल पर संकट मंडरा रहा है। फिलहाल के लिए लीग को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले खबर आ रही थी कि संभवः लीग को अब भारत के बाहर कराया जाए, लेकिन अब फिर से आईपीएल को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।
दरअसल रिपोर्ट यह है कि आईपीएल को महज एक हफ्ते के लिए पोस्टपॉनड कर दिया गया गया है। उसके बाद से फिर लीग को शुरु किया जाएगा।
BIG BREAKING: IPL has been suspended only for One Week. BCCI coming out with new venues and schedule
Breaking with all details on @sports_tak— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
यह भी पढ़ें: अब साउथ अफ्रीका में होगा IPL 2025, शाम 7.30 से नहीं बल्कि इतने बजे से शुरू होंगे मैच
BCCI ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल कल दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच रद्द होने के बाद खबर आ रही थी कि बीसीसीआई की एक मिटिंग होगी जिसमें आईपीएल के आगे के मैचों पर विचार किया जाएगा।
अब अपडेट आ रही है कि बीसीसीआई बचे हुए मैच के लिए नए वेन्यू और नए शेड्यूल का ऐलान जल्द करेगी। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी बीसीसीआई की ओर से नहीं आई है। इसकी जानकारी पत्रकार विकांत्र गुप्ता ने अपने ट्विटर के जरिए दी है।
2 हफ्तों का खेल शेष
आईपीएल 2025 धीरे-धीरे अब अपने गंतव्य से कुछ मैच ही दूर है, लेकिन अभी भी आईपीएल के 16 मैच शेष हैं। 74 में से 58 मैच खेले जा चुके हैं। इन 16 मैच में 12 लीग स्टेज के मैच के हैं बाकि 4 मैच में टॉप की चार टीमें खेलेंगी। जिसमें लीग स्टेज के बाद पहला मैच क्वालिफायर-1, दूसरा मैच एलिमिनेटर तिसरा मैच क्वालिफायर-2 और अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रदर्शन के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडिया को प्लेऑफ में एंट्री मिल सकती है। ये टीमें अंत तालिका में क्रमशः पहले, दूसरे, तिसरे और चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: Cricket Australia: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टेंशन में आया ऑस्ट्रेलिया, अपने खिलाड़ियों को दे डाली ये बड़ी नसीहत