IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके कारण सीजन में काफी फेरबदल हुए और कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदली। वहीं ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ धनराशि की बरसात भी हुई।
अब आईपीएल 2026 के पहले होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। वहीं, एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसे नीलामी में शायद विराट कोहली से भी दोगुनी कीमत मिल सकती है।
इस खिलाड़ी पर IPL 2026 की नीलामी में हो सकती है जमकर पैसों की बारिश

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसे विराट कोहली से दोगुनी धनराशि में खरीदा जा सकता है, क्योंकि कोहली को 21 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था। तो हम बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं। जी हां, ऑलराउंडर ग्रीन के लिए आईपीएल की नीलामी में मारामारी देखने को मिल सकती है।
इसकी बड़ी वजह है कि आईपीएल 2026 के पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में पेस ऑलराउंडर के ज्यादा विकल्प उपलब्ध नहीं होंगे और जो होंगे भी वो कैमरन ग्रीन जितने प्रतिभशाली नहीं माने जाते। ऐसे में ग्रीन किसी भी टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं। उनके पास गेंद और बल्ले दोनों से गेम का रुख पलटने की क्षमता है। यही वजह है कि नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बहुत ही बड़ी धनराशि में बिक सकता है।
IPL 2025 में इंजर्ड होने की वजह से नहीं खेले थे ग्रीन
आईपीएल 2024 के लिए कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17.50 करोड़ में ट्रेड किया था। ग्रीन ने भी सीजन में बल्ले से 255 रन बनाकर और गेंद से 10 विकेट लेकर अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया था। उनका रिटेन होना तय माना जा रहा था लेकिन मेगा ऑक्शन के कुछ समय से पहले ग्रीन बैक इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।
इसी वजह से आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ग्रीन ने फिर मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया। नियम के मुताबिक, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नहीं शामिल होता है तो फिर उसे मिनी ऑक्शन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा लेकिन इंजर्ड खिलाड़ियों को इससे छूट दी गई है। इसी का फायदा ग्रीन को मिलेगा और वह आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल होने के योग्य हैं।
ऐसे में काफी सारी टीमें नीलामी में कैमरन ग्रीन को टारगेट करने को देखेंगी, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है। ग्रीन के लिए टीमों के बीच जितना मारामारी होगी, उनकी कीमत उतनी ही बढ़ेगी। इसी वजह से संभावना है कि उनके हाथ रिकॉर्ड तोड़ धनराशि लग सकती है।
दिसंबर में हो सकता है IPL 2026 का मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नीलामी 13 से 15 दिसंबर की विंडो में हो सकती है। वहीं, टीमों के पास 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन करने की समयसीमा होगी। इसके बाद, उन्हें खुलासा करना होगा कि किसे रिटेन किया और किसे रिलीज। हालांकि, जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
FAQs
IPL 2026 की नीलामी में कौन सा खिलाड़ी विराट कोहली से दोगुनी कीमत में बिक सकता है?
IPL 2026 का मेगा ऑक्शन कब होना है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB ने अपने फैंस को दिया झटका, सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सभी रिलीज