Cameron Green: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ही अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर बंपर बोली लग सकती है और कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इसकी बड़ी वजह है कि नीलामी में ज्यादा बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और ग्रीन को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ मच सकती है।
हालांकि, कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर उस समय सवाल खड़े होने लगे, जब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की फाइनल लिस्ट सामने आई। उसमें उनका नाम बल्लेबाजों के पहले सेट में था। तभी से सब के मन में सवाल था कि क्या ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे, अब इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।
IPL 2026 में ऑलराउंडर के तौर पर नजर आएंगे Cameron Green

16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने खुद साफ़ कर दिया है कि वो गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में ग्रीन ने उन टीमों को बड़ी राहत दी है, जो उन्हें नीलामी में खरीदने के बारे में सोच रही हैं। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने साफ कर दिया कि सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर रजिस्ट्रेशन उनके मैनेजर की गलती के कारण हुआ है, जिसने गलत बॉक्स टिक कर दिया।
कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना को खारिज करते हुए खुद को गेंदबाजी के लिए भी उपलब्ध बताया। उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं पता मेरे मैनेजर को यह सुनकर अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन गलती उनकी तरफ से हुई। वह मुझे बल्लेबाज के रूप में नहीं दिखाना चाहते थे लेकिन मुझे लगता है उन्होंने गलती से गलत बॉक्स चुन लिया था, इसलिए यह सब जिस तरह से हुआ वह काफी मजेदार था, लेकिन असल में गलती उनकी तरफ से ही हुई थी। मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं।”
इस तरह कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों को शांत कर दिया। ग्रीन ने गेंदबाजी की उपलब्धता कन्फर्म कर फिटनेस संबंधी सवालों का भी जवाब दे दिया।
कैमरन ग्रीन ने ऑक्शन को देखना बताया मजेदार
ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज में खेल रहे कैमरन ग्रीन (Cameron Green) बताया कि वो इस बार आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अपने कुछ साथी खिलाड़यों के साथ जरूर फॉलो करेंगे। ग्रीन ने कहा,
“मुझे पूरा यकीन है कि मैं और कुछ अन्य खिलाड़ी भी होंगे। उन्हें खेलते देखना हमेशा मजेदार होता है। यह एक तरह से लॉटरी जैसा है कि आप कहां जाएंगे, और यह भी कि आपकी टीम में कौन होगा, इसलिए उन्हें खेलते देखना हमेशा मजेदार रहा है।”
कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए केकेआर सबसे मजबूत दावेदार
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर वैसे तो कई टीमों की नजर होगी लेकिन सबसे प्रबल दावेदार शाहरुख़ खान के मालिकाना हक़ वाली कोलकाता नाइट राइडर्स मानी जा रही है, क्योंकि उसके पास सबसे बड़ी पर्स वैल्यू है। इसका फायदा उठाकर केकेआर ग्रीन के लिए बड़ी बोली के मामले में अन्य टीमों को आसानी से पीछे छोड़ सकती है।
बता दें कि आईपीएल की नीलामी में कैमरन ग्रीन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। अब देखना होगा कि उनके लिए सबसे बड़ी बोली कौन लगाता है और कितनी रकम उनको खरीदने वाली टीम को खर्च करनी पड़ेगी।
FAQs
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए कैमरन ग्रीन का बेस प्राइस क्या है?
IPL 2026 में कैमरन ग्रीन किस रोल में नजर आएंगे?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ 5 रन बनाकर OUT, पिछले मैच में ठोके थे 171 रन