CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अब लगभग खत्म होने पर है. इस सीजन आईपीएल में कई बड़े रोमांच देखने को मिले वहीं आईपीएल 2026 में कई ऐसी टीमों दिखी जिसने जम कर तारीफ कमाई तो कई टीमें बाइकल फुस्स साबित हुई. फुस्स साबित होने वाली सूची में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी आता है. 5 बार की आईपीएल टीम चेन्नई इस सीजन बेहद खराब खेलते हुए नज़र आई.
इस सीजन चेन्नई अबतक टेबल के सबसे निचले पायदान पे है. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहले बार हुआ है कि चेन्नई की टीम टेबल के नीचे नजर आ रही है. वहीं IPL 2026 से पहले चेन्नई कई खिलाड़ियों को रिलीज करने है रही है. आइए बताते हैं कौन होंगे रिलीज.
ये खिलाड़ी होंगे रिलीज़
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन का शिकार हुई. चेन्नई के फैंस इस सीजन काफी निराश नजर आए. वहीं अब अगले सीजन से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने चेन्नई के कई खिलाफ के रिलीज की एक लिया बनाई है. आकाश चोपड़ा ने ESPN से बात करते हुए कई खिलाड़ियों का नाम लिया जो टीम से रिलीज होने चाहिए. इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं.
आकाश की सूची में कौन खिलाड़ी शामिल
इस सूची में आकाश ने सबसे पहले चेन्नई के धाकड़ ऑल राउंडर रवि अश्विन को रखा है. अश्विन का ये सीजन खबर रहा है. इस सूची में रविन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल किया गया है. वहीं इसके साथ इस सूची में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र का नाम भी शामिल किया गया है.
इस सूची में न्यूजीलैंड के एक और खिलाड़ी डेवोन कान्वे का नाम भी है. साथ ही इस सूची में विजय शंकर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी को आकाश चोपड़ा ने शामिल किया है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक इन खिलाड़ियों को चेन्नई को अगले सीजन में रिलीज कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH Match Preview In Hindi
कैसे रहा चेन्नई का सफर
अगर हम आईपीएल 2025 में चेन्नई के सफर की बात करे तो चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. चेन्नई ने भले ही मुकाबले की शुरुआत जीत के साथ की हो लेकिन अंत तक आते आते टीम बिखरती हुई नजर आई. चेन्नई ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें चेन्नई महज़ 3 में जीत हासिल की है. टीम के खाते में महज़ 6 अंक है. टीम का नेट रनरेट – 1.030 है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने करोड़ मिलेंगे!