Dewald Brevis: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने साउथ अफ्रीका के युवा बैटिंग ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को एक कूटनीति के तहत साल 2027 आईपीएल सीजन तक के लिए अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने काफी कम पैसों में दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है, जो कभी भी किसी भी परिस्थिति से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
Dewald Brevis को चेन्नई ने किया टीम में शामिल
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आईपीएल 2025 सीजन के दौरान ही अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था। चेन्नई ने गुर्जनप्रीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और वह अब लगातार इस टीम के लिए 2027 सीजन तक खेलते नजर आने वाले हैं।
इसके बाद मेगा ऑक्शन के समय इस टीम के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। इसके बाद वो चाहें तो किसी अन्य टीम में जा सकते हैं। लेकिन उससे पहले उनका किसी दूसरी टीम में जा पाना संभव नहीं है।
आईपीएल 2025 में किया था कमाल
22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आईपीएल 2025 में ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्हें जितने भी मैचों में मौका मिला उन्होंने अपने बल्ले का काफी बेहतरीन उपयोग किया। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 225 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रनों का रहा। उन्होंने 37.50 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट बनाया। बीते सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतक देखने को मिले। उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
इस समय उनको लेकर चल रहा है विवाद
ज्ञात हो कि इस समय डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को लेकर काफी ज्यादा बवाल चल रहा है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रेविस को अंडर द टेबल पैसे देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस पर क्लेरिफिकेशन देते हुए कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, वह लीगल तरीके से और सारे प्रोसीजर्स को फॉलो करके टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।
इस समय शानदार लय से गुजर रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) इस समय गजब के लय में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में नाबाद 125 तो वहीं एक में 53 रन की पारी खेली है। उन्होंने यह दोनों पारी टी20 क्रिकेट में खेली है।
ओवरऑल अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 मैचों की 10 पारियों में 318 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.75 और स्ट्राइक रेट 191.76 का रहा है। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 125 रनों का है।