Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद बताया, क्यों प्राशंत-कार्तिक शर्मा जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को 28.40 करोड़ में खरीदा

CSK coach Stephen Fleming himself explained why they bought uncapped players like Prashant and Kartik Sharma for Rs 28.40 crore.

Stephen Fleming CSK Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दो उनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक 28.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

इस टीम ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया। इसको लेकर इन लोगों की काफी आलोचना भी हुई और तरह-तरह के सवाल खड़े किए गए। इसी पर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर इस टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए इतनी भारी बोली क्यों लगाई।

28.40 करोड़ रुपये में प्रशांत और कार्तिक को किया शामिल

बता दें कि 16 दिसंबर एतिहाद एरीना, अबू धाबी में आईपीएल 2026 सीजन का मिनी ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन के दौरान दो उनकैप्ड इंडियन प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

दोनों का यह डेब्यू आईपीएल सीजन होने जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह अच्छा करेंगे। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को यह काफी महंगी डील लग रही है। इसी को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बयान दिया है।

Stephen Fleming ने कही ये बात

Stephen Fleming
Stephen Fleming

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा, “ये T20 के बच्चे हैं। ये इसी फॉर्मेट में बड़े हुए हैं। ये बस अपने स्किल्स दिखाते हैं। इनमें कोई डर नहीं है। कभी-कभी अनुभवी खिलाड़ी यह समझने की कोशिश में फंस जाते हैं कि गेम किस तरफ जा रहा है। इसलिए इसमें असली अपील है, खासकर जब गेम और भी तेज़ी से खेला जा रहा हो। मुझे लगता है कि यह T20 के कुछ समय से होने का नतीजा है, और हम सभी इससे जुड़कर सीख रहे हैं, और यह जितना तेज़ होता जाएगा, ये युवा खिलाड़ी उतना ही बेहतर खेलते दिखेंगे।”

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर का नाम आया सामने, पूरे सीजन सिर्फ करते रहेंगे बल्लेबाजी

कुछ ऐसे हैं दोनों के आंकड़े

20 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने दो फर्स्ट क्लास मैचों में दो विकेट, जबकि 9 टी20 मैचों में 12 विकेट चटका रखे हैं। इस दौरान उन्होंने सात पारियों में 167 की स्ट्राइक रेट से 112 रन भी बनाए हैं। प्रशांत को रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है।

वहीं कार्तिक शर्मा की उम्र अभी 19 साल है और यह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 11 टी20 पारियों में 162 की औसत से 334 रन बनाए हैं। 9 लिस्ट ए मैचों में कार्तिक के नाम 445 और 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 479 रन भी दर्ज हैं। ओवरऑल बहुत ही कम सैंपल साइज में कार्तिक ने रिकॉर्ड्स बुक को हिला कर रख दिया है।

FAQs

आईपीएल 2026 ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था?

आईपीएल 2026 ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी केमरिन ग्रीन थे, जिन्हें KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 का फाइनल खेल सकती ये दोनों टीमें, इन्हें में लग रही फाइनलिस्ट बनने की काबिलियत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!