Stephen Fleming CSK Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दो उनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक 28.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
इस टीम ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया। इसको लेकर इन लोगों की काफी आलोचना भी हुई और तरह-तरह के सवाल खड़े किए गए। इसी पर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर इस टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए इतनी भारी बोली क्यों लगाई।
28.40 करोड़ रुपये में प्रशांत और कार्तिक को किया शामिल
बता दें कि 16 दिसंबर एतिहाद एरीना, अबू धाबी में आईपीएल 2026 सीजन का मिनी ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन के दौरान दो उनकैप्ड इंडियन प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
दोनों का यह डेब्यू आईपीएल सीजन होने जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह अच्छा करेंगे। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को यह काफी महंगी डील लग रही है। इसी को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बयान दिया है।
Stephen Fleming ने कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा, “ये T20 के बच्चे हैं। ये इसी फॉर्मेट में बड़े हुए हैं। ये बस अपने स्किल्स दिखाते हैं। इनमें कोई डर नहीं है। कभी-कभी अनुभवी खिलाड़ी यह समझने की कोशिश में फंस जाते हैं कि गेम किस तरफ जा रहा है। इसलिए इसमें असली अपील है, खासकर जब गेम और भी तेज़ी से खेला जा रहा हो। मुझे लगता है कि यह T20 के कुछ समय से होने का नतीजा है, और हम सभी इससे जुड़कर सीख रहे हैं, और यह जितना तेज़ होता जाएगा, ये युवा खिलाड़ी उतना ही बेहतर खेलते दिखेंगे।”
‘These are T20 babies… there’s no fear’: CSK’s Stephen Fleming on uncapped buys Prashant Veer and Kartik Sharma
Prashant Veer and Kartik Sharma became the most expensive Indian uncapped players in IPL history with CSK spending Rs 14.20 crore each on the duo#K9WinSports #CSK pic.twitter.com/dVmMK3GFbF— K9Win Sports (@K9winSports) December 17, 2025
कुछ ऐसे हैं दोनों के आंकड़े
20 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने दो फर्स्ट क्लास मैचों में दो विकेट, जबकि 9 टी20 मैचों में 12 विकेट चटका रखे हैं। इस दौरान उन्होंने सात पारियों में 167 की स्ट्राइक रेट से 112 रन भी बनाए हैं। प्रशांत को रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है।
वहीं कार्तिक शर्मा की उम्र अभी 19 साल है और यह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 11 टी20 पारियों में 162 की औसत से 334 रन बनाए हैं। 9 लिस्ट ए मैचों में कार्तिक के नाम 445 और 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 479 रन भी दर्ज हैं। ओवरऑल बहुत ही कम सैंपल साइज में कार्तिक ने रिकॉर्ड्स बुक को हिला कर रख दिया है।
FAQs
आईपीएल 2026 ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 का फाइनल खेल सकती ये दोनों टीमें, इन्हें में लग रही फाइनलिस्ट बनने की काबिलियत