Posted inIndian Premier League (IPL)

शंकर-हुड्डा को CSK ने किया रिलीज! इन 9 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी

CSK released Shankar-Hooda! These 9 big players also left the team

CSK – आपको बता दे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। दरअसल, 5 बार की चैंपियन टीम इस बार अपने रंग में नजर नहीं आई और कई बड़े नाम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इतना ही नहीं बल्की सीजन के दौरान कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद न तो बल्लेबाजी में मजबूती दिखी और न ही गेंदबाजी में धार।

लिहाज़ा, यही वजह है कि सीजन खत्म होते ही फ्रेंचाइज़ी ने बड़े बदलाव का मन बना लिया है। बता दे ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विजय शंकर और दीपक हुड्डा को रिलीज करने का फैसला कर लिया है, वहीं टीम से अन्य 9 बड़े नामों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कौन कौन है लिस्ट में शामिल आइये जानते है। 

विजय शंकर बस एक मैच छोड़कर पूरा सीजन फ्लॉप

CSK

बता दे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑलराउंडर विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। बता दे उन्होंने 6 मैचों में केवल 118 रन बनाए, जिसमें एकमात्र बड़ी पारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 69 रन की रही। लेकिन बाकी सभी मैचों में वह फ्लॉप रहे, न गेंद से योगदान दे पाए और न ही बल्ले से मैच जिताने वाली पारी खेलने में सक्षम हुए।

Also Read – टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इंग्लैंड बोर्ड ने जारी किया वनडे और टी20 श्रृंखला का कार्यक्रम, खेले जाएंगे टोटल 8 मुकाबले

दीपक हुड्डा – बल्ले से पूरी तरह निराशाजनक

इसके बाद 1.70 करोड़ रुपये में खरीदे गए दीपक हुड्डा को इस सीजन केवल 6 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने सभी मैचों में निराश ही किया। दरअसल, उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले और कई बार तो वह सिंगल डिजिट में भी आउट हो गए। लिहाज़ा, नतीजा यह रहा कि उन्हें सीजन के बीच में ही प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा।

इन 7 खिलाड़ियों पर भी गिर सकती है गाज

आपको बता दे विजय शंकर और दीपक हुड्डा के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रबंधन ने बाकी 7 खिलाड़ियों को भी रिलीज करने की योजना बना सकती है। पहले बता दे इनमें कुछ नाम हैरान करने वाले बजी हो सकते हैं!

  • राहुल त्रिपाठी – राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3.40 करोड़ में खरीदा था , 5 मैचों में सिर्फ 55 रन, औसत मात्र 11।
  • डेवोन कॉन्वे – डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में 6.26 करोड़ में आए, 6 मैचों में केवल 156 रन।
  • रविचंद्रन अश्विन – रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में 9.75 करोड़ की कीमत, 9 मैचों में केवल 7 विकेट और 33 रन।
  • श्रेयस गोपाल – श्रेयस गोपाल भी लगातार मौके के बावजूद प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए।
  • रामकृष्ण घोष – रामकृष्ण घोष भी टीम को रन या विकेट में योगदान देने में विफल।
  • वंश बेदी – वंश बेदी भी युवा खिलाड़ी, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
  • मुकेश चौधरी – मुकेश चौधरी को भी 2 मैचों में केवल 1 विकेट, गेंदबाजी में बिल्कुल धार नहीं।

CSK का बड़ा फैसला – नए खिलाड़ियों की तलाश

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब अगले सीजन में अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करना चाहती है। लिहाज़ा, मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी टीम के लिए लगातार योगदान नहीं दे पा रहे, तो ऐसे में उन्हें जगह देना मुश्किल होगा। साथ ही बता दे इस बार का रिलीज लिस्ट इस बात का संकेत है कि 2026 के लिए फ्रेंचाइज़ी युवा और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह बदलाव बिलकुल भी आसान नहीं है, क्योंकि इनमें से कई खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए पहले अहम भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन आईपीएल (IPL) में फॉर्म और फिटनेस ही सबसे बड़ा पैमाना होता है, और 2025 में इन खिलाड़ियों ने खुद को साबित करने का बड़ा मौका गंवा दिया है।

Also Read – 10 ऑलराउंडर, 3 बल्लेबाज और 2 बॉलर, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!