CSK – आपको याद दिला दे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। बात दे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, और सीजन के दौरान कई खिलाड़ियों के कमजोर प्रदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम प्रबंधन को निराश किया।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी ने पोस्ट-मैच में संकेत दिए थे कि टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। और अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले वही बातें हकीकत बनती नजर आ रही हैं। तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 10 को टीम से निकाल सकता है
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगामी सीजन से पहले एक साथ 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना सकती है। वहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, और कुछ का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम कॉम्बिनेशन में फिट बैठना मुश्किल हो गया है।
Also Read – मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का अजीब शौक ही बना मुसीबत, IPL 2026 से पहले बोर्ड ने लगाया बैन
रिलीज़ किए जाने की संभावना वाली लिस्ट:
- आर अश्विन – ₹9.75 करोड़
- डेवोन कॉन्वे – ₹6.25 करोड़
- रचिन रवींद्र – ₹4 करोड़
- राहुल त्रिपाठी – ₹3.4 करोड़
- सैम करन – ₹2.4 करोड़
- गुरजपनीत सिंह – ₹2.2 करोड़
- नाथन एलिस – ₹2 करोड़
- दीपक हुड्डा – ₹1.75 करोड़
- जेमी एवरटन – ₹1.5 करोड़
- विजय शंकर – ₹1.2 करोड़
इसके अलावा इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन का है, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा। वहीं, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे विदेशी बल्लेबाज भी रन बनाने में असफल रहे थे।
ऑक्शन से पहले मिलेगी 34.45 करोड़ की राशि
साथ ही अगर ये सभी 10 खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास नीलामी से पहले लगभग ₹34.45 करोड़ की राशि उपलब्ध होगी। इतनी बड़ी पर्स मनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास मौका होगा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए नए और दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सके।
धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर बयान
याद दिला दे सीजन खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या MS Dhoni इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में खेलेंगे? इस पर धोनी ने एक इवेंट में कहा— “मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। दिसंबर तक मेरे पास समय है, कुछ महीनों में सोचूंगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा।” ऐसे में इस बयान के बाद फैन्स के बीच सस्पेंस बरकरार है, लेकिन एक बात तय है कि चाहे धोनी खेलें या न खेलें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वाड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में पूरी तरह बदलने वाला है।