CSK star’s son attacked on private part: क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ियों को मैदान पर इंजरी का सामना करना पड़ता है। कई बार खिलाड़ियों को फील्डिंग करते समय इंजरी हो जाती है तो कई बार गेंदबाजी के दौरान। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भी गेंद लगने या विकेटों के बीच दौड़ से खिंचाव वगैरह की समस्या आ जाती है।
हालांकि, जब किसी बल्लेबाज को प्राइवेट पार्ट में गेंद लगती है तो कई बार यह मजाकिया विषय भी बन जाता है। अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है लेकिन उन्हें प्राइवेट पार्ट पर चोट अपने बेटे के कारण लगी।
CSK स्टार के बेटे ने अपने पिता के प्राइवेट पार्ट पर जोर से मारा

सबसे पहले हम बता दें कि यहां पर जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट हैं। शॉर्ट को आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 1.50 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। इन दिनों शॉर्ट अपने घर पर हैं और पाकिस्तान दौरे तथा टी20 वर्ल्ड कप से पहले परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
मैथ्यू शॉर्ट ने अपने फैमिली टाइम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो उनके लिए काफी दर्दनाक रहा, क्योंकि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बेटे ने उनके प्राइवेट पार्ट पर बल्ले जैसी चीज से हमला कर दिया, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे। दरअसल, शॉर्ट अपनी पत्नी के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान उनका बेटा बैट जैसी दिखने वाली चीज से खेल रहा होता है। शॉर्ट का बेटा पहले फ्लोर पर बैट जैसी दिखने वाली चीज को हिट करते हुए खेलता है, जिसे वो और उनकी पत्नी देख रहे होते हैं। फिर अचानक से उनका बेटा उनके प्राइवेट पार्ट पर उस चीज से मार देता है।
इसके बाद, मैथ्यू शॉर्ट को गंभीर दर्द में देखा जा सकता है और उनकी पत्नी उन्हें सीने से लगा देती है। हालांकि, इसके बावजूद उनका बेटा खेलना जारी रखता है और उसे अपने पिता की दर्दनाक स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस पूरे वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शॉर्ट के अलावा CSK ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर काफी मजेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं।
Felt the pain through the screen. 😶🌫️🥶
Hope you are okay, Matt! 🙈✨#WhistlePodu
🎥: @mattshort95 pic.twitter.com/O3vRBYY5oD— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 23, 2026
IPL 2026 में CSK के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं मैथ्यू शॉर्ट
30 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट को टी20 का काफी जबरदस्त खिलाड़ी माना जाता है लेकिन आईपीएल में उन्हें खुद को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। शॉर्ट को आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने खरीदा था और छह मैचों में मौका दिया था। हालांकि, इसके बाद से शॉर्ट को दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब उनके ऊपर CSK ने दांव लगाया है।
CSK के लिए मैथ्यू शॉर्ट उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि वो अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। शॉर्ट के पास आसानी से बड़े हिट लगाने की काबिलियत भी है। इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जो चेपॉक में काफी अहम साबित हो सकती है। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई की टीम इस स्टार खिलाड़ी का इस्तेमाल किस तरह से करती है।