आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा है।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 13 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 9वें और चेन्नई 12 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और राजस्थान रॉयल्स(RR):हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। सीएसके ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 14 मैचों में बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के अलावा इन 4 खिलाड़ियों की भी इंग्लैंड में खलेगी कमी, लेकिन फिर भी नहीं लेकर जायेंगे कोच गंभीर
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, दीपक हुडा, सैम कुरेन, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, आंद्रे सिद्दार्थ, रामकृष्ण घोष, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, कमलेश नागरकोटी
राजस्थान रॉयल्स(RR) की पूरी टीम
संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश राणा, शिम्रोन हेमेयर, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, नंद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), अंशुल कंभोज, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना (आईपी)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (सी) (विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी (आईपी)
CSK vs RR Dream 11 Team
विकेटकीपर – संजू सैमसन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (उकप्तान), वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- नूर अहमद, खलील अहमद, आकाश मधवाल
ये भी पढ़ें: IPL के बीच SRH को बड़ा झटका, जानलेवा महामारी का शिकार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब नहीं खेलेगा मैच