Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK vs RR MATCH HIGHLIGHTS: ‘ 31 चौके- 20 छक्के’, जीत के साथ राजस्थान की विदाई, आखिरी मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया

CSK vs RR MATCH HIGHLIGHTS: '31 fours- 20 sixes', Rajasthan bids farewell with a win, beat Chennai by 6 wickets in the last match

CSK vs RR MATCH HIGHLIGHTS: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली इस टीम ने इस मुकाबले को 6 विकटों से अपने नाम किया है। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

चेन्नई ने बनाए 187 रन

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 62nd Match

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली।

वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिन्होंने 42 रन बनाए। राजस्थान के लिए आकाश मधवाल ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। उनके अलावा युद्धवीर सिंह चरक भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि वह काफी महंगे रहे।

6 विकटों से आरआर ने जीता यह मैच

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 62nd Match

188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और 17.1 ओवर्स में 188-4 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान की टीम ने 6 विकटों से इस मुकाबले को अपने नाम किया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी 41 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में आर अश्विन ने दो तो वहीं नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने एक-एक विकेट चटकाया।

वैभव सूर्यवंशी और आकाश मधवाल रहे जीत के हीरो

बता दें कि आज का यह मैच राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन का आखिरी मैच था और राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन कुल चार मैच जीते। आज के इस मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी और आकाश मधवाल। वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 57 रन की पारी खेली। वहीं आकाश ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और सीएसके को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।

यह भी पढ़ें: MI vs DC, MATCH PREVIEW IN HINDI: अगर बारिश से रद्द हुआ मुकाबला, तो इस टीम को मिल जायेगा सीधे प्लेऑफ़ का टिकट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!