Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK vs RR Match Prediction In Hindi: इस टीम की ऐतिहासिक हार तय, पहली इनिंग में होगा इतने रन का स्कोर

CSK vs RR Match Prediction In Hindi: This team's historic defeat is certain, this much will be the score in the first innings

CSK vs RR Match Prediction In Hindi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 62वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और इनॉगरल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति भी समान है. इस सीजन जब दोनों टीमें सामने आयी थी तब राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 9 पर है. तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई और राजस्थान (CSK vs RR Match Prediction) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.

CSK vs RR: पिच रिपोर्ट

CSK vs RR Match Prediction In Hindi: इस टीम की ऐतिहासिक हार तय, पहली इनिंग में होगा इतने रन का स्कोर 1

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. आईपीएल स्थगित होने के बाद मैच सिर्फ चुनिंदा वेन्यू में ही खेले जा रहे है इसलिए दोनों टीमें दिल्ली में ये मुकाबला खेलेंगी पहले ये मैच चेन्नई में खेला जाना था.

अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें, तो इस मैदान पर पहले गेंदबाजों को मदद मिलती लेकिन पिछले कुछ समय में यहाँ की पिच में काफी बदलाव हुआ है और यहाँ पर बहुत रन बनते है. दिल्ली और गुजरात के बीच पिछले मैच में गुजरात की टीम ने 200 रन का पीछा बिना विकेट खोये ही कर लिया था.

एवरेज स्कोर 168.2
चेस करते हुए जीत 49
हाईएस्ट स्कोर 235
लोवेस्ट स्कोर 121
औसत रन प्रति विकेट 26.7
पिच बैटर फ्रेंडली

CSK vs RR: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 29 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये एवरेज से ज्यादा रहने वाली है जो कि 44 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है.हवा की रफ़्तार कम होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 14 किमी/ घंटा से चलने वाली है.

तापमान 40°
हुमिडीटी 44
मौसम साफ़ रहेगा
बारिश आसार नहीं है
हवा की रफ़्तार 14 km/h

CSK vs RR: टॉस प्रेडिक्शन

टॉस जीतने वाली टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है.

Toss Prediction Opt To Bowl

CSK vs RR: HTH

CSK RR
30 Matches 30
16 Won 14
14 Lost 16
0 No Result 0

पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (राजस्थान के लिए)

50 – 55 रन (चेन्नई के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 95-100 (राजस्थान का स्कोर)

90-95 (चेन्नई का स्कोर)

(10-16) ओवर = 150-155 (चेन्नई का स्कोर)

135-140 (राजस्थान का स्कोर)

Also Read: ‘उसने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया…..’ नेहल- शशांक को किनारे कर इस खिलाड़ी ने मुरीद हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, बंधे तारीफों के पुल

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 200-210 (चेन्नई पहले खेलेगी)

180-190 (राजस्थान पहले खेलेगी)

सीएसके के स्क्वाड 2025

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लुहान डी प्रेटोरियस, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, नांद्रे बर्गर, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

CSK vs RR: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- आयुष म्हात्रे

30 Plus Runs- रविंद्र जडेजा

30 Plus Runs- यशस्वी जायसवाल

Below 30 Runs- वैभव सूर्यवंशी

Below 30 Runs- संजू सैमसन

Below 30 Runs- उर्विल पटेल

CSK vs RR: बेस्ट गेंदबाज

2 या 2 Plus Wicket- रविंद्र जडेजा

2 या 2 Plus Wicket- माथीसा पथिराना

2 या 2 Plus Wicket- वनिंदू हसारंगा

Below 2 Wicket- खलील अहमद

Below 2 Wicket- क्वेना मपाका

Below 2 Wicket- महीश तीक्षणा

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, माथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान& विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मपाका, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, आकाश मढ़वाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे

CSK vs RR: Injury Update

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अब कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी अब कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं चल रहा है.

CSK vs RR: Benched Players

CSK के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी।

RR के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, लुहान डी प्रेटोरियस।

CSK vs RR Match Prediction In Hindi

चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच डेड रबर है. क्योंकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है और अब दोनों टीमों की कोशिश नंबर 10 से ऊपर उठने की होगी. राजस्थान के लिए आईपीएल 2025 का सफर कल ही ख़त्म हो जायेगा क्योंकि कल उनका आखिरी लीग मैच है. राजस्थान की टीम ने इस बार आखिरी दो ओवरों में चेस करते हुए 6 मैच हारे है जिसमें हार का अंतर मात्र 11 रन या उससे कम रहा है.

जबकि चेन्नई की टीम इस समय ट्रांजीशन फेज से गुजर रही है और टीम में युवा टैलेंट को मौका दिया जा रहा है. वो भविष्य के लिए टीम तैयार कर रहे है. जब से उन्होंने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है तब से ही चेन्नई की टीम काफी बदली बदली सी लग रही है और अब नतीजे भी उनके हक़ में आना शुरू हो गए है.

राजस्थान और चेन्नई के मैच प्रेडिक्शन की बात करें, तो इस मैच में चेन्नई के जीतने के चांस है क्योंकि उनकी टीम अब काफी सेटल लग रही है इसलिए वो इस मैच में बाजी मार सकते है.

मैच विनर- चेन्नई सुपर किंग्स

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: इंग्लैंड दौरे से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों को टीम से निकाला, अब कभी नहीं होगी वापसी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!