IPL 2026: आईपीएल 2025 खत्म हुए लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकती थी। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी बीच सीजन में ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली थी।
सामने आई CSK की रिटेंशन लिस्ट
आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल टीम के खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट को लेकर है। फैंस यह जानना चाहते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनको चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करेगी? क्योंकि चेन्नई की टीम ने बीच सीजन में जिन खिलाड़ियों को एंट्री दी थी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
इन दो खिलाड़ियों का रिटेंशन तय

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम की बात की जाए तो आईपीएल 2025 के सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई के सामने आईपीएल 2026 के लिए एक बेहतर टीम बनाने की चुनौती है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो कौन से खिलाड़ी है जिनको चेन्नई की टीम रिटेन करती नजर आ सकती है तो उन दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं।
रविंद्र और सैम करन को रिटेन कर सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात की जाए तो बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविन्द्र को चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा रिटेन करने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। रचिन रविंद्र का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन भीड़ ठीक-ठाक रहा था। इसके अलावा बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को भी रिटेन किये जाने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।
IPL 2025 में कुछ इस तरह का था Sam Curran का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 की बात की जाए तो सैम करन को 2 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। Sam Curran की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में Sam Curran ने 8 मैच खेले और कुल मिलाकर 119 रन बनाए।
रचिन रविन्द्र का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दूसरे खिलाड़ी रचिन रविंद्र की बात की जाए तो रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदा था। रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 191 रन बनाए। अगर देखा जाए तो उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा लेकिन चेन्नई की टीम हमेशा अपने खिलाड़ियों को बैक करती है. तो हो सकता है रचिन रविंद्र को भी चेन्नई की टीम रिटेन करे।
यह भी पढ़ें :एशिया कप 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की नहीं बनती थी जगह, फिर भी गंभीर ने जिद्द में दी एंट्री
संजू सैमसन को भी लेने की तैयारी में चेन्नई सुपर किंग्स
दूसरी ओर इस तरह की खबरें भी निकलकर सामने आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए अपनी टीम में ले सकती है। हालांकि संजू सैमसन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं। और अगर उनकी डील आपस में हो जाती है तो फिर संजू सैमसन भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। और इस तरह की खबरों ने लगातार जोर पकड़ा हुआ है।