Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगी सभी टीमें, 35 गेंद पर शतक जड़ने का बना रखा है रिकॉर्ड

IPL 2026 ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगी सभी टीमें, 35 गेंद पर शतक जड़ने का बना रखा है रिकॉर्ड 1

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है। 77 स्लॉट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी। नीलामी में बड़ी मात्रा में खिलाड़ी शामिल होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे, जिनके लिए कई टीमों के बीच होड़ मच सकती है।

ऐसा ही एक नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेविड मिलर का है, जो इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा रिटेन नहीं किए हैं लेकिन उनके लिए IPL 2026 की नीलामी में महासंग्राम देखने को मिल सकता है।

IPL 2025 में औसत प्रदर्शन के कारण डेविड मिलर से LSG ने तोड़ा नाता

IPL 2026 ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगी सभी टीमें, 35 गेंद पर शतक जड़ने का बना रखा है रिकॉर्ड

डेविड मिलर को 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपना हिस्सा बनाया था और जीटी को डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाने के पीछे मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा था। मिलर ने 16 पारियों में 68.71 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे। इसके बाद, अगले दो सीजन में मिलर ने क्रमशः 259 और 210 रन बनाए। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर उनकी एंट्री लखनऊ की टीम में हुई।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेविड मिलर ने एक ही सीजन खेला और उसमें 11 मैचों में 153 रन ही बनाए। शायद यही कारण है कि उन्हें रिटेन नहीं किया गया। हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाजी की काबिलियत को कम नहीं आंका जा सकता है और टी20 में उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। इसी वजह से IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मिलर के लिए मारामारी देखने को मिल सकती है।

टी20 इंटरनेशनल में 35 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं डेविड मिलर

IPL 2026 में डेविड मिलर के महंगे बिकने की संभावना उनकी धुआंधार बल्लेबाज है। इसका नजारा वो कई बार पेश कर चुके हैं और 2017 में फुल मेंबर नेशन के खिलाफ टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था। मिलर ने पोटचेफस्ट्रूम में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उस मैच में मिलर ने 36 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे।

IPL में अब तक ऐसा रहा है डेविड मिलर का रिकॉर्ड

डेविड मिलर को आईपीएल के पुराने खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है, क्योंकि इस लीग में वह 2012 से खेल रहे हैं। इस सीजन के बाद से मिलर हर सीजन का हिस्सा रहे हैं और अब तक कुल 14 सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है।

आईपीएल में डेविड मिलर ने अभी तक 141 मैच खेले हैं। इस दौरान 135 पारियों में 35.77 की औसत से 3077 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.60 का है। मिलर के बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक भी आए हैं।

कई फ्रेंचाइजियों को IPL 2026 में अच्छे फिनिशर की तलाश

IPL 2026 में डेविड मिलर की हाई डिमांड होने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका फिनिशर होना है। नीलामी के दौरान कई टीमों को अच्छे फिनिशर की तलाश रहने वाली है, इसमें मुख्य रूप से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी रेस में हैं।

कुछ अन्य टीमें भी डेविड मिलर जैसे तूफानी खिलाड़ी को अपने मिडिल ऑर्डर में शामिल करना चाहेंगी। इसी वजह से मिलर के लिए कई टीमों के बीच IPL 2026 की नीलामी में मारामारी देखने को मिल सकती है।

FAQs

डेविड मिलर आईपीएल में अब तक कितनी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं?
डेविड मिलर आईपीएल में अब तक 4 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन कब और कहां होना है?
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 होगा इन खिलाड़ियों का लास्ट सीजन, सीधे कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!