DC vs GT LIVE BLOG:अर्जुन जेटली स्टेडियम में IPL 2025 60th MATCH दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया अक्षर के टीम की गज़ब बैंड बजी। गुजरात के 2 बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली को कूट दिया और ये दोनों शुभमन गिल और साईं सुदर्शन थे। साईं ने 108 रन बनाए जबकि गिल ने 93 रन। वहीं, केएल राहुल की 112 रन की शतकीय पारी बर्बाद गई। इसी के साथ गुजरात अब प्लेऑफ में जा चुकी है जबकि दिल्ली के पास 2 मैच हैं, जिसमे वो जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जा सकती है।
DC vs GT LIVE BLOG UPDATES
DC vs GT LIVE BLOG: एक छक्का और प्लेऑफ में गुजरात
18.6 में निगम की गेंद पर साईं ने छक्का जमाया और इसी के साथ गुजरात ने मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। साथ ही गुजरात अब प्लेऑफ में भी जा चुकी है।
DC vs GT LIVE BLOG: सुदर्शन का शतक पूरा
17.2 में कुलदीप यादव की गेंद पर साईं ने छक्का जड़ा और अपना शतक भी पूरा किया। गज़ब का बल्लेबाज है ये।
DC vs GT LIVE BLOG: नटराजन गज़ब पिटे
16.2 में सुदर्शन ने फिर नटराजन को पकडकर कूट दिया। चौका बटोरा। इसके बाद बाद गिल ने भी नहीं छोड़ा 16.4 में चौका और 16.5 में दमदार छक्का जमाया।
DC vs GT LIVE BLOG: सुदर्शन का दमदार शॉट
15.1 और 15.2 मुस्तफिजुर रहमान को सुदर्शन ने आड़े हाथ लिया और बैक टू बैक चौका जड़ा। क्या गज़ब बैटिंग हो रही है
DC vs GT LIVE BLOG: निगम का स्वागत छक्के से
14.1 में विप्रज निगम आए और उनका भी भूत उतार दिया गिल ने। मानों बोल रहे हो तुम्हारा ही इंतजार था और आते ही करारा छक्का जड़ा। अब स्लॉट में गेंद आएगी तो गिल बहुत बुरा हाल करेंगे।
DC vs GT LIVE BLOG: कुलदीप पर बरसे गिल
13.1 में कुलदीप का स्वागत चौके से किया। ख़राब गेंद थी और यहां चौका मिला बैकवर्ड पॉइंट की तरफ से।
DC vs GT LIVE BLOG: कप्तानी बैटिंग गिल की
12.3 में चमीरा को गिल ने चौका जड़ा। फुल टॉस गेंद थी और फिफ्टी भी पूरी जबकि 12.4 में छक्का जमाया, तो वहीं, 12.6 में सुदर्शन ने यहां चौका बटोर लिया।
DC vs GT LIVE BLOG: wow शॉट!
11.1 में टी नटराजन वापस आए और फिर सुदर्शन ने पीट दिया। साईं का ये नो लुक शॉट था और छक्का मिला। बस गेंद को हल्का फ्लिक किया यहाँ!
DC vs GT LIVE BLOG: फिर से गिल का बड़ा शॉट
10.4 में विप्रज निगम की गेंद पर गिल ने बेहतरीन छक्का जड़ा। गेंद पर नज़रे बनाए रखीं और लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ दिया।
DC vs GT LIVE BLOG: तीर की तरह सीधा छक्का
9.3 में कुलदीप यादव को गिल ने तीर की तरह सीधा छक्का मारा। कोई रिस्क नहीं और आराम से खेल रहे दोनों बल्लेबाज
DC vs GT LIVE BLOG: साईं-गिल की गज़ब जोड़ी
8.1 में सुदर्शन ने अक्षर का स्वागत चौके से किया और अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 8.3 में गिल ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जमा दिया। दोनों के बीच गज़ब की पार्टनरशिप हो रही है।
DC vs GT LIVE BLOG: साईं की बेहतरीन बैटिंग
5.4 में मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी के लिए आए और साईं सुदर्शन ने फाइन कट किया और दमदार चौका बटोरा। क्या गज़ब की टाइमिंग थी!
DC vs GT LIVE BLOG:अब अक्षर की पिटाई हुई
2.4 और 2.5 में अक्षर की पिटाई हुई। सुदर्शन ने बल्ला घुमाया और बैक टू बैक चौका बटोरा। आज सुदर्शन चक्र दिल्ली पर पूरी तरह से हावी है।
DC vs GT LIVE BLOG: नटराजन का भूत उतार दिया
टी नटराजन गेंदबाजी के लिए आए और यहाँ उनका सुदर्शन ने भूत उतार दिया। 1.1 पर छक्का जड़ा। फिर 1.2, 1.3 और 1.6 पर चौका जड़ दिया। इस ओवर से 20 रन आए।
DC vs GT LIVE BLOG: पहले ओवर से चौका और फिर छक्का
0.2 में अक्षर पटेल को सुदर्शन ने चौका जड़ा और फिर इसके बाद 0.6 में गिल ने छक्का बटोरा। शानदार शुरुआत हुई।
DC vs GT LIVE BLOG:आखिरी ओवर का रोमांच
19.1 और 19.2 में केएल राहुल ने दमदार बैक टू बैक चौका जड़ा। इसके बाद 19.4 में स्टब्स ने छक्का जमाया। इसी के साथ दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
DC vs GT LIVE BLOG: केएल राहुल का शतक पूरा
18.2 में केएल ने प्रसिद्ध को छक्का जड़ा। फिर 18.4 में भी छक्का जड़ा और 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद 18.4 में चौका बटोरा। गज़ब की बैटिंग केएल के द्वारा।
DC vs GT LIVE BLOG: स्टब्स के सिक्स ने किया स्तभ्ध
17.5 में साईं की गेंद स्टब्स के पाले में आई और उन्होंने बिना किसी देरी के स्टेडियम में दर्शकों के पास भेज दिया। बेहतरीन छक्का मिला।
DC vs GT LIVE BLOG: अच्छा शॉट केएल राहुल का
16.4 में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का चौका जड़ा। गेंद स्लो थी लेकिन केएल की कलाइयां तेज थी और कमाल की बैटिंग
DC vs GT LIVE BLOG: बड़ा विकेट, अक्षर आउट
16.2 में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अक्षर पटेल का विकेट गिरा। बड़ा शॉट मारने के चक्कर में साईं किशोर को अपना कैच थमा बैठे। मात्र 25 रन बना पाए कप्तान।
DC vs GT LIVE BLOG: साईं पर अक्षर का प्रहार
15.1 में साईं किशोर गेंदबाजी के लिए आए और अक्षर ने उनका स्वागत चौके से किया। साईं के सिर के ऊपर से गेंद चली गई। फिर 15.5 में यहाँ छक्का भी जड़ दिया। गुजरात पर प्रेशर बनाते अक्षर।
DC vs GT LIVE BLOG: अक्षर का चौका
14.5 में अक्षर ने राशिद खान को आड़े हाथ लिया और डीप बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में चौका जड़ दिया। अक्षर भी आज लय में हैं।
DC vs GT LIVE BLOG: साईं पर केएल का वार
केएल राहुल ने साईं किशोर का क्या बेहतरीन स्वागत किया। 13.1, 13.2 और 13.3 पर लगातार 3 चौके रशीद कर दिए। राहुल आज पूरे मूड में लग रहे हैं।
DC vs GT LIVE BLOG: छक्का और फिर आउट
11.5 में गेंद बिल्कुल स्लॉट में थी। मानों पोरेल ने साईं किशोर को सजा दी हो और छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर पोरेल का विकेट गिरा। 30 रन बनाकर वापस लौटे।
DC vs GT LIVE BLOG: पोरेल-राहुल का धमाल
10.1 में पोरेल ने रबाडा का स्वागत छक्के से किया जबकि 10.3 में राहुल भी कहाँ पीछे रहने वाले थे। दमदार छक्का जड़ दिया।
DC vs GT LIVE BLOG: क्लासिकल शॉट केएल राहुल का
9.2 में केएल राहुल ने राशिद खान को चौका जड़ा और फिर इसके बाद 9.5 में भी दमदार चौका बटोर लिया। क्या कमाल की बैटिंग कर रहे राहुल
DC vs GT LIVE BLOG: पोरेल पॉवर
8.2 में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए आए थे और उनकी गेंद पर एक टॉप एज लगा और पोरेल को चौका मिल गया जबकि 8.6 में छक्का बटोरा
DC vs GT LIVE BLOG: केएल राहुल की एंटरटेनिंग बैटिंग
केएल राहुल ने रबाडा का भूत उतार दिया। 5.2 में छक्का जड़ा। फिर 5.4 में चौका बटोरा जबकि 5.5 में खूबसूरत छक्का जमाया। इस ओवर से 17 रन आए।
DC vs GT LIVE BLOG: कमाल की बैटिंग केएल राहुल की
केएल राहुल लगता है आज सिराज के खिलाफ प्लान बनाकर आए हैं। 4.1 में बैकवर्ड पॉइंट की तरफ से चौका जड़ा जबकि 4.3 में पुल करते हुए चौका बटोर लिया।
DC vs GT LIVE BLOG: पहला झटका दिल्ली को
दिल्ली को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा। 3.2 में अरशद खान ने उनका विकेट चटकाया। गेंद सीधा सिराज के हाथों में गई। 5 रन बनाकर आउट।
DC vs GT LIVE BLOG: केएल राहुल की धमाकेदार शुरुआत
0.4 में सिराज की गेंद पर केएल राहुल ने चौका जमाया। जबकि 0.6 पर भी बाउंड्री बटोरी। केएल ने क्या कमाल की शुरुआत की।
DC vs GT LIVE BLOG: दिल्ली की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर: त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा
DC vs GT LIVE BLOG: गुजरात की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका
DC vs GT LIVE BLOG: पहले गेंदबाजी करेगी दिल्ली
सिक्का जब उछला तो गिल के पक्ष में गिरा और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात में रबाडा की वापसी हुई है जबकि दिल्ली में विप्रज निगम ने माधव तिवारी की जगह ली, मुस्तफिजुर ने स्टार्क की जगह ली