DC vs GT MATCH HIGHLIGHTS: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बड़े ही आसानी से 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है।
गुजरात ने न सिर्फ इस मैच को जीता है बल्कि प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। वहीं अक्षर पटेल की टीम दिल्ली का सफर कठिन हो गया है। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानने के साथ ही साथ दिल्ली के आगे के सफर के बारे में जानते हैं।
दिल्ली ने बनाए थे 199 रन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान 199 रन पर बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे अधिक 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी 30 रन बनाए। गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और आर साईं किशोर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
गुजरात में 10 विकेट से जीता मैच
200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और बड़े ही आसानी से 10 विकटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस टीम के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन और शुभमन गिल दोनों ने कमाल की पारी खेली। साईं सुदर्शन ने 108 रन तो वहीं गिल ने 93 रन बनाए।
प्लेऑफ की रेस से दूर हुई दिल्ली की टीम
इस मुकाबले में हारने के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से दूर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स को अब प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए आने वाले अपने दोनों मैचों को जितना होगा। तभी जाकर वह अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच सकेगी और प्लेऑफ में जगह बना सकेगी। इस समय गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का प्लेऑफ लगभग पूरी तरह से कंफर्म हो गया है।
वहीं मुंबई की टीम अगर अपने आने वाले दोनों में एक भी मैच जीतटती है तो वह 16 अंकों तक पहुंच के प्लेऑफ में जगह बना लेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर एक भी मैच हार जाती है और मुंबई अपना एक भी मैच जीत जाती है तो दिल्ली रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में अक्षर पटेल के खराब बोलिंग चेंजेस के वजह से हार का सामना करना पड़ा।