Posted inIndian Premier League (IPL)

DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: ये टीम पर भूलकर भी ना लगाए पैसा, लंबी में YES करें इतने रन का स्कोर

DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: Don't bet on this team even by mistake, score this many runs in long run

DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: आईपीएल 2025 में 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों पहली बार आमने सामने आएँगी। आईपीएल एक हप्ते के बाद पुनः शुरू हो रहा है और एक बार फिर से सभी टीमें जो प्लेऑफ की दौड़ में है उनका लक्ष्य मैच जीतकर पटरी पर लौटना होगा.

इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा देगी. तो चलिए जानते हैं कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI) के मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.

DC vs GT: पिच रिपोर्ट

DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: ये टीम पर भूलकर भी ना लगाए पैसा, लंबी में YES करें इतने रन का स्कोर 1

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें, तो ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें, तो इस मैदान पर पिच में गेंदबाजों को थोड़ी मदद देखने को मिल रही है.

इस बार के आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद देखने देखने को मिल रही है, जिसका फायदा दिल्ली के गेंदबाजों ने भरपूर उठाया है. कुलदीप और अक्षर पटेल ने इस बार काफी अच्छी गेंदबाजी की है. हालाँकि ड्यू आने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी और आसान हो जाती है.

एवरेज स्कोर 168.2

चेस करते हुए जीत 49

हाईएस्ट स्कोर 235

लोवेस्ट स्कोर 121

औसत रन प्रति विकेट 26.7

पिच बैटर फ्रेंडली

DC vs GT: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 44 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 31 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि 16 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस भी है.

इस मैच में बारिश के चांस 21 परसेंट तक है और हवा की रफ़्तार कम होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 18 किमी/ घंटा से चलने वाली है. मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इस मैच में बारिश का इतना ज्यादा दखल नहीं होने वाला है.

तापमान 44

हुमिडीटी 16

मौसम बादल छाये रह सकते है

बारिश आसार है

हवा की रफ़्तार 18 KM/H

DC vs GT: टॉस प्रेडिक्शन

टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान होता है और अगर बारिश की वजह से मैच छोटा है तो डीएलएस की वजह से और फायदा हो सकता है.

DC vs GT: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 50- 55 रन (दिल्ली के लिए)

55 – 60 रन (गुजरात के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 100-105 (गुजरात का स्कोर)

95-100 (दिल्ली का स्कोर)

(10-16) ओवर = 150-155 (गुजरात का स्कोर)

145-150 (दिल्ली का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 205-215 (गुजरात पहले खेलेगी)

185–195 (दिल्ली पहले खेलेगी)

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही 2 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं सफेद जर्सी

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका

DC vs GT: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- केएल राहुल

30 Plus Runs- शुभमन गिल

30 Plus Runs- साई सुदर्शन

Below 30 Runs- करुण नायर

Below 30 Runs- अभिषेक पोरल

Below 30 Runs- शाहरुख़ खान

DC vs GT: बेस्ट गेंदबाज

2 या 2 Plus Wicket- कुलदीप यादव

2 या 2 Plus Wicket- प्रसिद्ध कृष्णा

2 या 2 Plus Wicket- मोहम्मद सिराज

Below 2 Wicket- टी नटराजन

Below 2 Wicket- अक्षर पटेल

Below 2 Wicket- इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।

DC vs GT: इंजरी अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है. उनके सभी खिलाड़ी फिट है. हालाँकि कुछ खिलाड़ी उनके आईपीएल खेलने के लिए वापस नहीं आ रहे है. जिसमें फाफ डुप्लेसिस, मिचेल स्टार्स, डोनोवन फरेरा और जेक फ्रेजर मैगर्क शामिल है.

गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ी फिट है.

DC vs GT: बेंच पर बैठे खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।

गुजरात टाइटंस के बेंच पर बैठे प्लेयर्स– महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका।

DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI

दिल्ली और गुजरात के मैच की बात करें, तो इस मैच में गुजरात टाइटंस के मैच जीतने के चांस काफी ज्यादा है. क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम काफी संतुलित दिख रही है. जबकि दिल्ली की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वो फिर पटरी से वापस लौट गए है.

दिल्ली की टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने वापस भारत आने से मना कर दिया है. जिसके चलते उनकी टीम का बैलेंस काफी बिगड़ जायेगा. उनके मुख्य खिलाड़ी जो कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे वो इस मैच में नहीं खेलेंगे इसलिए इस मैच में दिल्ली के जीतने के चांस ज्यादा है.

मैच विनर- गुजरात टाइटंस

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: टेस्ट क्रिकेट के लिए नए कप्तान के नाम का हुआ आधिकारिक ऐलान, बोर्ड ने इस दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी जिम्मेदारी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!