Posted inIndian Premier League (IPL)

DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI: इस टीम की जीत हैं तय, पॉवरप्ले में बनेंगे 70 रन, बारिश का कुछ ऐसा हैं हाल

DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI: This team's victory is certain, 70 runs will be scored in the powerplay, this is the condition of rain

DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI: आईपीएल 2025 एक हप्ते के बाद पुनः शुरू हो रहा है और एक बार फिर से सभी टीमें जो प्लेऑफ की दौड़ में है उनका लक्ष्य मैच जीतकर पटरी पर लौटना होगा. आईपीएल 2025 में 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों पहली बार आमने सामने आएँगी।

इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा देगी. इस आर्टिकल में हम गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI) के मैच में प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट के बारे में जानेंगे.

DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI: पिच रिपोर्ट

DC vs GT MATCH PREVIEW IN HINDI: इस टीम की जीत हैं तय, पॉवरप्ले में बनेंगे 70 रन, बारिश का कुछ ऐसा हैं हाल 1

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें, तो ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें, तो इस मैदान पर पिच में गेंदबाजों को थोड़ी मदद देखने को मिल रही है. इस बार के आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद देखने देखने को मिल रही है, जिसका फायदा दिल्ली के गेंदबाजों ने भरपूर उठाया है. कुलदीप और अक्षर पटेल ने इस बार काफी अच्छी गेंदबाजी की है. हालाँकि ड्यू आने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी और आसान हो जाती है.

एवरेज स्कोर 168.2

चेस करते हुए जीत 49

हाईएस्ट स्कोर 235

लोवेस्ट स्कोर 121

औसत रन प्रति विकेट 26.7

पिच बैटर फ्रेंडली

DC vs GT: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 44 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 31 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि 16 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस भी है.

इस मैच में बारिश के चांस 21 परसेंट तक है और हवा की रफ़्तार कम होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 18 किमी/ घंटा से चलने वाली है. मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इस मैच में बारिश का इतना ज्यादा दखल नहीं होने वाला है.

तापमान 44

हुमिडीटी 16

मौसम बादल छाये रह सकते है

बारिश आसार है

हवा की रफ़्तार 18 KM/H

DC vs GT: टॉस प्रेडिक्शन

टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान होता है और अगर बारिश की वजह से मैच छोटा है तो डीएलएस की वजह से और फायदा हो सकता है.

DC vs GT: लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.

टीवी- स्टार स्पोर्ट्स

ऑनलाइन- जिओहॉटस्टार

Also Read: 8211 रन बना चुका ये धाकड़ बल्लेबाज़ अब खेलेगा विराट की जगह, नंबर 4 पर मचा सकता है धमाल

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।

DC vs GT: बैटल ऑफ़ द मैच

केएल राहुल वर्सेस प्रसिद्ध कृष्णा

वहीँ अगर इस मैच के बैटल ऑफ़ द मैच की बात करें, तो राहुल और कृष्णा के बीच देखने को मिल सकता है. दिल्ली की टीम राहुल के ऊपर बल्लेबाजी में काफी हद तक निर्भर है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा भी गुजरात के सबसे अच्छे गेंदबाज है. वो इस समय पर्पल कैप की रेस में भी चल रहे है और अपनी टीम के लिए हर अहम मौकों पर खरे उतरे है.

अगर वो इस मैच में राहुल का विकेट लेने में सफल होते है तो वो दिल्ली की कमजोर बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी तोड़ सकते है. राहुल का प्रसिद्ध के खिलाफ रिकॉर्ड ठीक है. राहुल ने प्रसिद्ध की 39 गेंदों में 125 की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाये है और इस दौरान प्रसिद्ध ने उन्हें 3 बार आउट भी किया है इसलिए ये बैटल मैच डिसाइड कर सकता है.

DC vs GT MATCH PREDICTION

दिल्ली और गुजरात के मैच की बात करें, तो इस मैच में गुजरात टाइटंस के मैच जीतने के चांस काफी ज्यादा है. क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम काफी संतुलित दिख रही है. जबकि दिल्ली की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वो फिर पटरी से वापस लौट गए है.

दिल्ली की टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने वापस भारत आने से मना कर दिया है. जिसके चलते उनकी टीम का बैलेंस काफी बिगड़ जायेगा. उनके मुख्य खिलाड़ी जो कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे वो इस मैच में नहीं खेलेंगे इसलिए इस मैच में दिल्ली के जीतने के चांस ज्यादा है.

मैच विनर- गुजरात टाइटंस

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: ये टीम पर भूलकर भी ना लगाए पैसा, लंबी में YES करें इतने रन का स्कोर

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!