DC vs GT: आईपीएल 2025 क्वालिफिकेशन की रेस में इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम काफी आगे चल रही है। दोनों टीमों के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी चांसेस लग रहे हैं और इसी चांसेस को कन्फर्मेशन में बदलने के लिए दोनों टीमें 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगी।
इस मुकाबले में दोनों टीमें बिल्कुल ही नई तरह की प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं, जिसमें नए प्लेयर्स की भरमार देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
नए प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
मालूम हो कि 18 मई को अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से लौहा लेते नजर आएगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं, क्योंकि आईपीएल के बीच में ही स्थगित किए जाने की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने घर लौट गए हैं और अब वापस अपनी टीमों से नहीं जुड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों को काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
बराबरी पर हैं दोनों टीमें
मालूम हो कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल छह मुकाबले खेले गए हैं और इन 6 मुकाबलों में तीन बार दिल्ली ने बाजी मारी है। वहीं तीन बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है। यानी दोनों टीमों का पलड़ा काफी बैलेंस है। ऐसे में जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह इस राइवलरी में बढ़त बना लेगी।
दोनों टीमों के हालियां प्रदर्शन के अनुसार इस मुकाबले को गुजरात की टीम जीत सकती है, क्योंकि गुजरात की टीम लगातार एक के बाद एक मैच जीत कर आ रही है। जीटी ने अपने अंतिम पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने लास्ट 5 में से तीन में हार का स्वाद चखा है और एक मैच में उसे जीत मिली है। साथ ही एक बेनतीजा रहा है।
कुछ ऐसी है दोनों टीमों की करेंट पोजीशन
बताते चलें कि इस समय गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में से आठ मैच जीत कर 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में से 6 मैच जीतकर 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। अगर जीटी मैच जीतेगी तो उसका प्लेऑफ ऑलमोस्ट 95% कंफर्म हो जाएगा। वहीं दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। लेकिन अगर दिल्ली जीतती है तो वह बड़े ही आसानी से टॉप 3 में पहुंच जाएगी।
DC vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (संभावित)
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज।
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: DC vs GT MATCH PREDICTION IN HINDI: ये टीम पर भूलकर भी ना लगाए पैसा, लंबी में YES करें इतने रन का स्कोर