Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL नीलामी से ठीक पहले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर

IPL नीलामी से ठीक पहले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल के 19वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन होना है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा किया था और इसके बाद नीलामी में कुल 77 स्लॉट भरने के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बार आईपीएल की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होनी है और इसके लिए फाइनल लिस्ट में 350 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इन चुने गए खिलाड़ियों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑलराउंडर दीपक हूडा का नाम भी शामिल है। हालांकि, IPL की नीलामी से पहले बीसीसीआई ने हूडा को झटका दे दिया है और उन्हें संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की लिस्ट में डाल दिया है।

IPL के मिनी ऑक्शन से पहले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसे दीपक हूडा

IPL नीलामी से ठीक पहले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले दीपक हूडा को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था। पिछले सीजन उन्होंने लीग में 7 मैच खेले थे लेकिन एक में भी गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि, उसके बाद से उन्होंने बीसीसीआई की घरेलू प्रतियोगिताओं में छह ओवर गेंदबाजी की है – रणजी ट्रॉफी में एक ओवर और मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच ओवर। हूडा ने आखिरी बार 8 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी।

अब बीसीसीआई ने दीपक हूडा को संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की लिस्ट में डाल दिया है और ऐसा ही कुछ पिछले IPL सीजन में भी देखने को मिला था। अगर हूडा को घरेलू टूर्नामेंट में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए फिर से दोषी पाया जाता है तो फिर उन पर बैन का खतरा मंडराने लगेगा और इस वजह से वो आईपीएल 2026 में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।

दीपक हूडा को IPL नीलामी में होना पड़ सकता है निराश

भारत के लिए 10 वनडे और 21 टी20 खेल चुके दीपक हूडा IPL नीलामी में AL1 (ऑलराउंडर) श्रेणी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल हैं। AL1 श्रेणी में वेंकटेश अय्यर, वानिंदु हसरंगा और रचिन रवींद्र सहित सात खिलाड़ी हैं। हूडा को इस बार नीलामी में निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी समय से आईपीएल में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और अब उनकी गेंदबाजी पर बैन का भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में उनके ऊपर दांव लगाने से टीमें कतरा सकती हैं।

आईपीएल की बात करें तो दीपक हूडा ने लीग में 2015 में डेब्यू किया था और तब से लेकर 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान हूडा ने 125 मैचों की 101 पारियों में 1496 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 10 विकेट झटके हैं। हूडा के पिछले तीन आईपीएल सीजन के आंकड़े काफी खराब हैं और यही कारण उनके अनसोल्ड रहने का भी बन सकता है।

इन खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर भी BCCI ने कसी नकेल

IPL 2026 की नीलामी से पहले दीपक हूडा ही नहीं, बल्कि जम्मू एंड कश्मीर के बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक को भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाली लिस्ट में डाला गया है। ऑक्शन में आबिद का बेस प्राइस 30 लाख है। कर्नाटक के 29 वर्षीय ऑफ स्पिनर केएल श्रीजीत पर आईपीएल में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । उन पर यह प्रतिबंध पिछले सीजन में ही लगाया गया था। मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान (नीलामी सूची में 345वें नंबर पर) भी प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं।

FAQs

टीम इंडिया के किस स्टार क्रिकेटर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाली लिस्ट में डाला गया है?
दीपक हूडा
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए दीपक हूडा का बेस प्राइस कितना है?
75 लाख

यह भी पढ़ें: Perth Scorchers vs Sydney Sixers, Match Preview: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!