Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 के बीच फैंस को रुला गया दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, अचानक किया संन्यास का ऐलान

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अभियान समाप्त होने वाला है और ये टीम अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी लेकिन इसके बाद आने वाले मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से अब टीम लगातार चौथी मर्तबा प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सभी समर्थक अपनी टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली के समर्थकों को एक बड़ा झटका और लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अब अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

Delhi Capitals के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Delhi Capitals player made fans cry in the midst of IPL 2025, suddenly announced retirement
Delhi Capitals player made fans cry in the midst of IPL 2025, suddenly announced retirement

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है और सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और अपनी मैनेजमेंट को ट्रोल का रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हवाले से यह खबर आई है कि, अब इनकी टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2017 में आखिरी मर्तबा हिस्सा लिया था। इसके बाद ये किसी भी सत्र में नहीं खेला। हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती

टेस्ट क्रिकेट से मैथ्यूज ने किया संन्यास का ऐलान

आईपीएल 2015 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये जून 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ गाले के मैदान में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इन्होंने कहा है कि, ये सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहे हैं।

ये ओडीआई और टी20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन्होंने कहा कि, जब भी टीम को जरूरत हो तो मुझे ओडीआई और टी20 क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कह सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

इस प्रकार का रहा मैथ्यूज का टेस्ट करियर

अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज के क्रिकेट करियर की तो इनका टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने 118 मैचों की 210 पारियों में 44.62 की औसत से 8167 रन बनाए हैं।

इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसे भी पढ़ें – बुमराह (कप्तान), गिल (उपकप्तान), अय्यर, अर्शदीप, करुण, पंत… इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का किया गया ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!