Posted inIndian Premier League (IPL)

GT vs CSK Match Prediction In Hindi: आपकी पसंदीदा टीम को आज भी हार मिलनी तय, पहली इनिंग में बनेगा ये विशाल स्कोर

GT vs CSK Match Prediction In Hindi: Your favorite team is sure to lose today too, this huge score will be made in the first innings

GT vs CSK Match Prediction In Hindi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मैच 67वां मैच 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी और इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है.

एक तरफ जहाँ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीँ चेन्नई की टीम इस रेस से बाहर हो गयी है. तो चलिए जानते हैं कि गुजरात और चेन्नई (GT vs CSK Match Prediction In Hindi) के मैच में बाजी मार सकता है.

GT vs CSK: पिच रिपोर्ट

GT vs CSK Match Prediction In Hindi: आपकी पसंदीदा टीम को आज भी हार मिलनी तय, पहली इनिंग में बनेगा ये विशाल स्कोर 1

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें, तो ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात करें, तो इस मैदान पर गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मदद देखने को मिल रही है. जहाँ वो पॉवरप्ले में बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते है लेकिन उसके बाद ये पिच बल्लेबाजों के हक़ में रहती है और वो इस पर रनों का ढेर लगाते है.

Also Read: CSK vs PBKS MATCH PREVIEW HINDI: ये टीम हारी तो प्लेऑफ़ से हो जायेगी बाहर, चेपॉक में 150 नहीं बन जायेगा इतने रन का स्कोर

इस मैदान पर शुरू के कुछ ओवर के बाद किसी भी गेंदबाज के लिए कोई ख़ास मदद नहीं होती है जिससे बल्लेबाज आसानी से रन बनाते है. ये काफी हाई स्कोरिंग वेन्यू है. भले ही इस ग्राउंड की बाउंड्री बड़ी है लेकिन यहाँ पर रन बनाना कठिन नहीं है.

एवरेज स्कोर 175.7
चेस करते हुए जीत 45%
हाईएस्ट स्कोर 232
लोवेस्ट स्कोर 92
औसत रन प्रति विकेट 28.5
पिच बैटर फ्रेंडली
वेन्यू हाई स्कोरिंग

GT vs LSG: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 29 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 31 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार नहीं है और हवा की रफ़्तार भी धीमी रहने वाली है. जो कि लगभग 16 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है.

तापमान 40 °C
हुमिडीटी 31%
मौसम साफ रहेगा
बारिश आसार कम है
हवा की रफ़्तार 16 KM/H

GT vs LSH: HTH

CSK GT
7 Matches 7
3 Won 4
4 Lost 3
0 No Result 0

सीएसके के स्क्वॉड 2025

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका

GT vs CSK: स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (गुजरात के लिए)

50-55 रन (चेन्नई के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 95- 100 (गुजरात का स्कोर)

80- 85 (चेन्नई का स्कोर)

(10-16) ओवर = 155-160 (चेन्नई का स्कोर)

135-140 (गुजरात का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 210 -215 (चेन्नई पहले खेलेगी)

196-205 (गुजरात पहले खेलेगी)

GT vs CSK: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- साई सुदर्शन

30 Plus Runs- उर्विल पटेल

30 Plus Runs- डेवाल्ड ब्रेविस

Below 30 Runs- एमएस धोनी

Below 30 Runs- शुभमन गिल

Below 30 Runs- शाहरुख़ खान

GT vs CSK: बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच

2 या 2 Plus Wicket- रविंद्र जडेजा

2 या 2 Plus Wicket- प्रसिद्ध कृष्णा

2 या 2 Plus Wicket- माथीसा पथिराना

Below 2 Wicket- रविचंद्रन अश्विन

Below 2 Wicket- मोहम्मद सिराज

Below 2 Wicket- राशिद खान

Also Read: RCB की हार का असली गुनहगार बना वही बल्लेबाज, जिस पर कोहली को था सबसे ज़्यादा भरोसा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, कागिसो रबादा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, माथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज

GT vs CSK: Injury Update

गुजरात– गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ी फिट है.

चेन्नई- चेन्नई की टीम में भी अब कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं चल रहा है.

GT vs CSK: Benched Players

गुजरात टाइटंस के बेंच पर बैठे प्लेयर्स– महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, दासुन शनाका।

CSK के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी।

GT vs CSK Match Prediction In Hindi

चेन्नई और गुजरात का मैच वैसे तो डेड रबर है लेकिन गुजरात के लिहाज से ये मैच अहम है क्योंकि उनको अगर टॉप टू में पहुंचना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा. जबकि चेन्नई की टीम के लिए ये मैच कोई महत्व नहीं रखता है वो अभी से ही अगले साल की टीम बना रहे है इसलिए नए खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे है.

गुजरात की टीम की ताकत उनका टॉप आर्डर है और पिछले मैच में वो फ्लॉप हुआ था तो टीम को उस मैच हार का समाना करना पड़ा था. चेन्नई के पास वैसे गेंदबाज है जो गुजरात के टॉप आर्डर के विकेट ले सकते है और उसके बाद गुजरात की टीम की बल्लेबाजी डामाडोल सी है, इसलिए इस मैच में चेन्नई के जीतने के चांस है.

चेन्नई की टीम अब पहले से अच्छी लग रही है और उनकी गेंदबाजी भी पिछले कुछ मैचों में अच्छा कर रही है इसलिए इस मैच में चेन्नई की टीम बाजी मर सकती है.

मैच विनर– चेन्नई सुपर किंग्स

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: इंग्लैंड टूर के लिए BCCI ने चुनी 16 सदस्यीय खिलाड़ियों की फ़ौज, IPL में मात्र 206 रन बनाने वाले खिलाड़ी को चुना कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!