Posted inIndian Premier League (IPL)

GT vs LSG LIVE BLOG, IPL 2025 64th MATCH: इस मामले में गुजरात का गेम ख़राब कर गई लखनऊ, अहमदाबाद में 33 रन से हराया

gt vs lsg live blog

GT vs LSG LIVE BLOG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच IPL 2025 64th MATCH खेला गया जहाँ शुभमन गिल की टीम को 33 रन से हार का समाना करना पड़ा। वहीं, लखनऊ ने ये मैच जीतकर गुजरात का गेम बिगाड़ दिया है। आज गुजरात मैच जीतती, तो इनके 20 अंक होते और एक और मैच जीत जाने के बाद 22 अंक भी हो सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगला मैच अगर गुजरात हारती है, तो इसकी उम्मीद नहीं है कि वो टॉप 2 में भी रह पाएगी। खैर, अब क्या होगा, वो तो आने वाला मैच ही बताएगा।

बता दें कि गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई।

GT vs LSG LIVE BLOG LIVE UPDATES

gt vs lsg live blog

GT vs LSG LIVE BLOG: आखिरी ओवर तक गया मैच

आखिरी ओवर के लिए ऋषभ पंत आयुष बडोनी को लेकर आए और 19.3 में उन्होंने रबाडा को 2 रन पर क्लीन बोल्ड किया। फिर 19.6 में बडोनी ने साईं किशोर का भी विकेट निकाला। क्लीन बोल्ड किया। बडोनी को 2 विकेट मिले। लखनऊ ने इस मैच को 33 रन से अपने नाम किया।

GT vs LSG LIVE BLOG: शाहरुख़ खान भी आउट

खान vs खान के बैटल में आवेश ने बाजी मारी और बिश्नोई ने आसान सा कैच पकड़ा। 18.5 में आवेश की गेंद पर मारने की कोशिश कर रहे थे शाहरुख़ लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और अपना विकेट गँवा बैठे। 57 रन बनाकर आउट।

GT vs LSG LIVE BLOG: शाबास शहबाज़

पॉइंट पर कैच दे बैठे अरशद। 17.6 में शहबाज़ गेंदबाजी कर रहे थे। अरशद ने बस बल्ला लगाया था और गेंद हवा में चली गई। विलियम ने कोई गलती नहीं की और 1 रन पर आउट हुए।

GT vs LSG LIVE BLOG: बड़ा विकेट निकाल गए विलियम ओ’रूर्के

विलियम ओ’रूर्के आए और विकेट लाए। 16.1 में रदरफोर्ड को चलता किया। 38 रन बनाकर आउट। बिश्नोई ने कैच पकड़ा जबकि 16.6 में राहुल तेवतिया का विकेट निकाला, हिम्मत सिंह ने कैच पकड़ा। 3 रन बनाकर आउट।

GT vs LSG LIVE BLOG: 4,6,4, शाहरुख़ का कमाल

शाहरुख़ तो आकाश दीप के पीछे ही पड़ गए। 15.1 में चौका बटोरा। 15.2 में छक्का, तो 15.3 में चौका जड़ दिया। ऋषभ पंत के चेहरे पर झल्लाहट साफ़ दिखी।

GT vs LSG LIVE BLOG: शाहबाज़ को लगा सदमा

14.1 में शाहरुख़ खान ने छक्के के साथ शुरुआत की। शाहबाज़ तो मानों गेंद को हवा में देखते रह गए। फिर रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाल लिया। 14.4 में चौका, तो 14.5 में स्विच हिट कर छक्का जड़ दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: आवेश खान भी पिट रहे हैं

13.1 और 13.3 में आवेश खान को शाहरुख़ खान ने पकड़ लिया। खान vs खान की बैटल हो गई और जीत शाहरुख़ की हुई। दोनों गेंदों पर चौका मिला जबकि 13.6 में रदरफोर्ड ने छक्का जड़ आवेश के होश ठिकाने लगा दिए। क्या गज़ब की बैटिंग कर रहे हैं दोनों।

GT vs LSG LIVE BLOG: आकाश तो पिट रहे हैं

11.1 आकाश दीप गेंदबाज थे और सामने थे रदरफोर्ड। डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का बटोरा। फिर 11.4 में शाहरुख़ खान ने आकाश को नहीं बख्शा। यहाँ उन्होंने ओवर पॉइंट से छक्का जड़ दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: शाहरुख़ का चौका

10.6 में विलियम गेंदबाजी कर रहे थे और शाहरुख़ ने एक थप्पड़ शॉट जड़ दिया। सीधा कवर की दिशा से चौका बटोर लिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: चौका जड़ आउट हुए बटलर

8.5 में बटलर ने विलियम को चौका जड़ा लेकिन उनकी आतिशबाजी बहुत ज्यादा देर आकाश महाराज ने चलने नहीं दी और 9.3 में क्लीन बोल्ड कर दिया। 33 रन बनाकर बटलर आउट हुए।

GT vs LSG LIVE BLOG: आवेश आए विकेट लाए

7.2 में आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। पहले तो गिल ने उन्हें चौका जड़ा लेकिन 7.6 में उन्होंने लगता है अपना बदला निकाल लिया। गिल आउट हो गए यहाँ। समद ने कैच पकड़ा। 35 रन बनाकर आउट हुए गुजरात के कप्तान

GT vs LSG LIVE BLOG: शाहबाज़ बने गिल का निशाना

6.2 में शाहबाज़ अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और वो गिल के निशाने पर आ गए। गिल ने स्टेप और करके एक चौका जड़ दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: रुई की तरह धूने गए आवेश खान

आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए और जोश बटलर ने उन्हें रूई की तरह धून दिया। 5.3 में चौका, 5.4 और 5.5 छक्का, तो 5.6 में फिर चौका बटोर दिया। 21 रन इस ओवर से आए।

GT vs LSG LIVE BLOG: विलियम आए बाहर लाए

4.2 में विलियम ओ’रूर्के को जब साईं सुदर्शन ने जब चौका जड़ा, तो लगा कि पंत से गेंद देने में गलती तो नहीं हो गई लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने साईं सुदर्शन का विकेट निकाला जो खतरनाक बन सकते थे। मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेलना चाहते थे लेकिन लेकिन गेंद सीधा मार्करम के हाथ में गई और 21 रन बनाकर आउट।

GT vs LSG LIVE BLOG: गिल ने फिर बवाल काटा

बैक टू बैक आकाश की पिटाई हो रही है। पहले आकाश महाराज और अब आकाश दीप। गिल ने इन्हें भी नहीं छोड़ा। 3.4 और 3.5 की गेंद पर बैक टू बैक चौका बटोर लिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: गिल की हैट्रिक

शुभमन गिल ने महाराज की गेंद पर हैट्रिक लगा दी, विकेट की नहीं चौके की। 2.3, 2.4 और 2.5, तीनों गेंदों का नतीजा एक जैसा रहा। गेंद आई और गई, सीधा बाउंड्री के बाहर। चौका मिला।

GT vs LSG LIVE BLOG: अब दूसरे आकाश की बारी

1.2 में आकाश दीप थे और उनका भी स्वागत चौके से ही हुआ। साईं ने ज्यादा कुछ नहीं किया बस बल्ले को आगे लेकर गए और स्ट्रेट ड्राइव लगा दिया। गेंद सीधा चौके के लिए चली गई।

GT vs LSG LIVE BLOG: चौके से शुरुआत

0.1 में साईं सुदर्शन ने आकाश महाराज का स्वागत चौके से किया। ऐसा लगा कि मानों वो अंदर से ही सेट होकर आए थे। वहीं, 0.5 में भी साईं ने जलवा बिखेरने में कमी नहीं छोड़ी और यहाँ भी चौका बटोरा।

GT vs LSG LIVE BLOG: गुजरात की पारी शुरू

गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो गई है और क्रीज पर शुभमन गिल और साईं सुदर्शन आ चुके हैं।

GT vs LSG LIVE BLOG: ऐसा रहा आखिरी ओवर

19.1 में कब रबाडा आए, तो पंत ने छक्के से स्वागत किया। फिर 19.5 में भी नतीजा कुछ ऐसा ही दिखा। पंत ने फिर छक्का बटोर लिया। ये उनका नो लुक शॉट था। आज लखनऊ की बैटिंग देख मजा आ गया। काश इस टीम ने पहले ऐसी बैटिंग की होती, तो शायद प्लेऑफ में होती।

GT vs LSG LIVE BLOG: दर्शक दीर्घा में फेंकी गेंद

कमर के पास गेंद थी और पूरन ने पावर ट्रीटमेंट अरशद को दे दिया। 18.5 में लेग स्टंप की तरफ से एक दनदनाता छक्का जड़ दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: देर कर दी विकेट लेने में

गुजरात ने बहुत देर कर दी विकेट निकालने में क्योंकि मिचेल मार्श अब अपना काम करके जा चुके हैं। 18.2 में अरशद का शिकार बने। बड़ा शॉट मारने गए थे, गेंद हवा में थी और रदरफोर्ड ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ा। 117 रन बनाकर आउट हुए मिचेल मार्श। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके-8 छक्के जमाए।

GT vs LSG LIVE BLOG: कमाल की बल्लेबाजी चल रही है

17.3 में प्रसिद्ध की गेंद पर पूरन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद मिचेल मार्श का आतंक दिखा। उन्होंने प्रसिद्ध को धो दिया। 17.4 और 17.5 में दनदनाता छक्का जड़ दिया। क्या गज़ब की बावली बल्लेबाजी है!

GT vs LSG LIVE BLOG: मिचेल मार्श का शतक पूरा

16.2 में निकोलस पूरन ने अरशद को चौका जमाया। 16.4 में मिचेल मार्श चौका जड़कर 99 के करीब गए और अगली गेंद पर एक रन लेकर 100 पूरा किया। इसी के साथ डग आउट की तरफ थंसअप दिखाकर सेलिब्रेशन किया। जानते हैं कि कोई फायदा नहीं है क्योंकि टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

GT vs LSG LIVE BLOG: पूरन ने सिराज को कूट दिया

15.1 में मार्श ने सिराज का स्वागत चौके से किया। फिर 15.3 में पूरन ने रंग जमाया और चौका बटोर। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और फिर पूरन ने छक्का जड़ करारा जवाब दिया। वहीं, 15.6 में पूरन ने फिर चौका बटोर लिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: पूरन के हत्थे चढ़े साईं

निकोलस पूरन जैसे आज साईं किशोर के खिलाफ तैयारी करके आए थे। 14.2 में एक्स्ट्रा कवर की दिशा से चौका बटोरा और फिर 14.4 में बैक फुट शॉट खेला और एक गज़ब का छक्का जड़ दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: राशिद खान अब पूरन से पिटे

13.1 में जब राशिद खान आए तो उनका स्वागत छक्का से हुआ। स्लॉट में गेंद आई और निकोलस पूरन ने गेंद को बाउंड्री के बाहर स्टैंड में भेज दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: राशिद खान तो गज़ब कूटे गए

आज राशिद खान का तो मिचेल मार्श ने भरता बना दिया। शुरुआत छक्के से की और अंत चौके से किया। 11.1 में छक्का, 11.2 में चौका, 11.3 पर छक्का, तो वहीं, 11.4 और 11.5 पर चौका बटोरा। इस ओवर से 25 रन जोड़ दिए।

GT vs LSG LIVE BLOG: रबाडा पर बरसे मार्श

10.5 में रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे। वाइड आउट साइड ऑफ की गेंद थी, मार्श ने बल्ला लगाया और चौका बटोर लिया। लगता है मार्श WTC फ़ाइनल की तैयारी अभी से ही कर रहे हैं।

GT vs LSG LIVE BLOG: आज मार्श तो पूरे मूड में है लेकिन मार्करम लौट गए

मिचेल मार्श आज गज़ब मूड में दिख रहे हैं। 9.2 में साईं किशोर को कड़क शॉट मारा। छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 9.5 में मार्करम साईं का शिकार बने और कैच आउट हुए। 36 रन बने और 9.6 में पूरन ने आते ही साईं को एक छक्का जड़ा और अपने इरादे साफ़ कर दिए।

GT vs LSG LIVE BLOG: मार्श-मार्करम जमा रहे माहौल

8.3 में प्रसिद्ध कृष्णा मिचेल मार्श का शिकार बने। लॉन्ग ऑन की दिशा से चौका बटोर लिया जबकि 8.5 में एक्स्ट्रा कवर की तरफ से मार्करम को चौका मिला।

GT vs LSG LIVE BLOG: साईं किशोर को पड़ा छक्का

7.3 में साईं किशोर गेंदबाज थे लेकिन मार्श के कहर से बच नहीं पाए। कंगारू गेंदबाज ने उन्हें लेग स्टंप के ऊपर से छक्का जड़ दिया। मजा आ गया।

GT vs LSG LIVE BLOG: प्रसिद्ध की पिटाई

6.2 और 6.4 में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर मिचेल मार्श ने भौकाल काट दिया। पहले चौका जड़ा और इसके बाद छक्का। कमाल की बैटिंग

GT vs LSG LIVE BLOG: कड़क शॉट एडन का

5.2 में मार्करम ने अपने हमवतन खिलाड़ी कागिसो रबाडा को आड़े हाथ लिया। कब से रबाडा उन्हें अंदर आती गेंद पर परेशान कर रहे थे लेकिन उन्होंने फ्रंट लेग की ओर से छक्का बटोरा और फिर 5.3 में लॉन्ग ऑन की तरफ से छक्का मार दिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: मार्श को मिला चौका

4.3 में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। सामने मिचेल मार्श थे और उन्होंने गेंद को सीधा ड्राइव किया और चौका बटोर लिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: मार्श का करारा प्रहार

3.2 में रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी लेकिन मार्श ने फ्लिक किया और एक बेहतरीन चौका बटोर लिया।

GT vs LSG LIVE BLOG: फिर गिरे अरशद

पांचवीं गेंद डालने से पहले अरशद ने फिर रनअप लेना शुरू किया लेकिन गेंद डिलीवर करने से पहले वो फिर गिर पड़े। फिजियो फिर आए और इस बार ग्राउंडमैन भी आए। उन्होंने कुछ धूल वहां फेंके जहाँ गेंदबाज अपना पांव लैंड कराते हैं।

GT vs LSG LIVE BLOG: चौका-छक्का पड़ गया

1.1 में मार्करम में अरशद को चौका जड़ा, तो 1.3 में मिचेल मार्श ने छक्का जड़ दिया। अरशद की बैक टू बैक पिटाई।

GT vs LSG LIVE BLOG: अरशद खान को चोट लगी

दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले बड़ा हादसा हुआ और अरशद खान चोटिल हुए। उनका पैर फिसल गया। हालांकि, अब सब ठीक हैं, फिजियों के जाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी शुरू की।

GT vs LSG LIVE BLOG: मार्करम की अटैकिंग शुरुआत

0.1 में में मार्करम ने सिराज की गेंद पर चौका बटोरा और लखनऊ को दमदार शुरुआत दिलाई।

GT vs LSG LIVE BLOG: लखनऊ की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी

GT vs LSG LIVE BLOG: गुजरात की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका।

GT vs LSG LIVE BLOG: पहले बैटिंग करेगी लखनऊ

सिक्का गिल ने उछाला और उनके ही पक्ष में गिरा। गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि लखनऊ में कुछ बदलाव हैं। आकाश दीप की वापसी हुई है।

GT vs LSG LIVE BLOG: गुजरात ने क्यों पहनी लैवेंडर किट?

गुजरात टाइटन्स ने अपने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के समर्थन में आज लैवेंडर किट पहनी है।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे को भी मिली जगह

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!