Posted inIndian Premier League (IPL)

GT vs LSG Match Preview In Hindi: ये टीम हारी तो Top Two से कटेगा पत्ता, बारिश बिगाड़ेगी खेल या टॉप करेगी गुजरात?

GT vs LSG Match Preview in Hindi: If this team loses, it will be dropped from the top two, will rain spoil the game or will Gujarat top?

GT vs LSG Match Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 64वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. और इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में बहुत अंतर देखने को नहीं मिल रहा है.

गुजरात की टीम इस सीजन लखनऊ से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे. इस आर्टकिल में हम लखनऊ और गुजरात (GT vs LSG Match Preview) के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट के बारे में जानेंगे.

GT vs LSG Match Preview: पिच रिपोर्ट

GT vs LSG Match Preview In Hindi: ये टीम हारी तो Top Two से कटेगा पत्ता, बारिश बिगाड़ेगी खेल या टॉप करेगी गुजरात? 1

लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें, तो ये मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीँ अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात करें, तो इस मैदान पर गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मदद देखने को मिल रही है. जहाँ वो पॉवरप्ले में बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते है लेकिन उसके बाद ये पिच बल्लेबाजों के हक़ में रहती है और वो इस पर रनों का ढेर लगाते है.

इस मैदान पर शुरू के कुछ ओवर के बाद किसी भी गेंदबाज के लिए कोई ख़ास मदद नहीं होती है जिससे बल्लेबाज आसानी से रन बनाते है. ये काफी हाई स्कोरिंग वेन्यू है. भले ही इस ग्राउंड की बाउंड्री बड़ी है लेकिन यहाँ पर रन बनाना कठिन नहीं है.

एवरेज स्कोर 175.7
चेस करते हुए जीत 45%
हाईएस्ट स्कोर 232
लोवेस्ट स्कोर 92
औसत रन प्रति विकेट 28.5
पिच बैटर फ्रेंडली

GT vs LSG: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 29 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 36 परसेंट तक रह सकती है.

इस मैच में बारिश के भी आसार है और हवा की रफ़्तार भी धीमी रहने वाली है. जो कि लगभग 17 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. इस मैच में बारिश के लगभग 79 परसेंट चांस है और अगर ऐसा होता है तो गुजरात के टॉप टू में फिनिश करने के लक्ष्य को झटका लग सकता है.

तापमान 41 °C
हुमिडीटी 36%
मौसम बादल रह सकते हैं
बारिश कम आसार है
हवा की रफ़्तार 17KM/H

GT vs LSG: HTH

GT LSG
6 Matches 6
4 Won 2
2 Lost 4
0 No Result 0

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, विलियम ओ रुड़की, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका

GT vs LSG: टॉस प्रेडिक्शन

गुजरात और लखनऊ के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो ओस को देखते हुए क्षेत्ररक्षण का निर्णय करेगी।

Toss Winner Opt To Bowl

GT vs LSG: लाइव स्ट्रीमिंग

वहीँ इस मैच की अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए, तो आप इसे टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है जबकि ऑनलाइन जिओहॉटस्टार पर देख सकते है.

GT vs LSG: बैटल ऑफ़ द मैच

साई सुदर्शन वर्सेस दिग्वेश राठी

वहीँ गुजरात और लखनऊ के मैच में जो बैटल मैच को निर्धारित कर सकता है वो साई सुदर्शन और दिग्वेश राठी के बीच देखने को मिलेगा. साई इस बार फिर आईपीएल में लगातार रन बना रहे है और वो इस समय ऑरेंज कैप में टॉप पर है. गुजरात की टीम के लिए उनके टॉप 3 बल्लेबाजों ने अभी तक मैच जिताये है. साई उसमें मुख्य भूमिका निभा रहे है.

दिग्वेश ने अपने पहले सीजन में काफी प्रभावित किया है. अगर इस मैच में लखनऊ को मैच में बने रहना है तो उन्हें गुजरात की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना होगा। साई और शुभमन ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से कई रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. दिग्वेश ने भी अपनी मिस्ट्री से सभी को बांधकर रखा हुआ है और वो साई का विकेट लेते है तो ही कुछ हो सकता है. वासी तो साई की कोई कमजोरी नहीं है लेकिन फिर भी शुरू में उनको स्पिन गेंदबाजों की गेंदे थोड़ी दिक्कत देती है.

Also Read: गौतम गंभीर का ये पसंदीदा खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, कागिसो रबादा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।

GT vs LSG Match Prediction

गुजरात और लखनऊ के बीच ये मैच पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ज्यादा अहम् नहीं है. हालाँकि गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन उनका लक्ष्य टॉप 2 में फिनिश करने का होगा क्योंकि यहाँ पर फाइनल में पहुंचने का एक एक्स्ट्रा चांस मिलता है. जबकि लखनऊ की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गयी है और उनका लक्ष्य अब टीमों का खेल बिगाड़ने का रहेगा।

लखनऊ की टीम को पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से उनका प्लेऑफ का रास्ता बंद हुआ है. वहीँ अगर इस मैच की बात करें, तो इस मैच में गुजरात के जीतने के चांस है क्योंकि वो इस सीजन काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है. उनके बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में है और अपने होम ग्राउंड पर गुजरात का प्रदर्शन अच्छा रहता है इसलिए इस मैच में उनके जीतने के चांस है.

मैच विनर– गुजरात टाइटंस

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: GT vs LSG Match Prediction In Hindi: मोटेरा में इस टीम की हार सुनिश्चित, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम क्या खड़ा कर पायेगी 250 का स्कोर?

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!