Posted inIndian Premier League (IPL)

जो 17 सालों से नहीं हुआ, हार्दिक को करना होगा वहीं काम, नहीं तो टूट जाएगा MI के IPL जीतने का सपना

Hardik will have to do what has not happened in 17 years, otherwise MI's dream of winning IPL will be shattered

MI: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस (MI) ने दो साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और अब उनका सपना छठवीं ट्रॉफी जीतकर चेन्नई से आगे निकलने का होगा. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस बार ख़िताब जीतना इतना आसान नहीं है.

क्योंकि इस बार उनको वो कारनामा करना है जो उनके अब तक सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा नहीं कर पाए है. अगर हार्दिक पांड्या ऐसा करने में सफल नहीं होते है तो इस बार मुंबई इंडियंस का ख़िताब जीतना मुश्किल हो सकता है.

MI की टीम ने 10वीं बार किया हैं क्वालीफाई

जो 17 सालों से नहीं हुआ, हार्दिक को करना होगा वहीं काम, नहीं तो टूट जाएगा MI के IPL जीतने का सपना 1दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम ने 18 साल में 10 बार क्वालीफाई किया है जिसमें वो 6 बार पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर ख़त्म करने में सफल हुई है जबकि सिर्फ 4 बार वो नंबर 3-4 पर फिनिश किया है. इन सबसे में से जब भी मुंबई की टीम ने टॉप टू में क्वालीफाई नहीं किया है तब वो ख़िताब नहीं जीत पायी है.

Also Read: टीम इंडिया पर मंडरा रहा 5-0 से क्लीन स्वीप का खतरा, इन 3 खिलाड़ियों के बिना अधूरी है टीम इंडिया

मुंबई की टीम आज तक टॉप टू में क्वालीफाई करने के बाद ही सिर्फ ख़िताब जीतने में सफल हुई है, वरना वो ट्रॉफी नहीं जीत पायी है.

टॉप 2 में फिनिश करने पर जीतती हैं ख़िताब

रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में इस कर्स को नहीं तोड़ पाए है लेकिन हार्दिक की नजरें इस मिथ को बदलने में होगी. बताते चले कि मुंबई की टीम ने इस सीजन के पहले 3 बार और नंबर 3-4 पर फिनिश किया है. मुंबई ने साल 2012, 2014, 2023 में क्वालीफाई किया था. उसके बाद वो फाइनल तक भी नहीं पहुँच पायी थी तो दूर की बात है.

पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर हैं मुंबई

इस बार भी मुंबई की टीम ने प्लेऑफ के लिए तो अपनी जगह बना ली है. हालाँकि अभी इस सीजन उनका एलिमिनेटर मुकाबला किसके खिलाफ खेला जाना है ये अभी तय नहीं है. मुंबई ने आईपीएल 2025 में 8 मुकाबले जीते थे जिसके चलते उनके 16 पॉइंट्स हुए थे और उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उनका मैच 30 मई को पंजाब के मुल्लांपुर में मैच खेलना है.

चेन्नई और हैदराबाद ही टॉप 2 में न रहने के बाद जीत पायी हैं ख़िताब

आईपीएल में टॉप 2 में रहने वाली टीमें ही अक्सर ख़िताब जीतती है क्योंकि उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक्स्ट्रा मौका रहता है जबकि आईपीएल इतिहास में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब नंबर 3-4 पर रहने वाली टीमों ने ख़िताब जीता हो.

साल 2010 में एमएस धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था जबकि साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को उन्हीं के घर में हराकर ट्रॉफी जीती थी.

Also Read: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,16 साल लंबे करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को BCCI ने बनाया कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!