Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच का हुआ ऐलान, ट्रॉफी उठाने वाली टीम ने बदला कोच

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच का हुआ ऐलान, ट्रॉफी उठाने वाली टीम ने बदला कोच

IPL 2026: हर टीम की कामयाबी में उसके कप्तान और खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ की भी अहम भूमिका होती है, खासतौर पर हेड कोच की, जो मैदान के बाहर से टीम को सफलता दिलाने का रास्ता तैयार करता है। ऐसा ही आईपीएल में भी होता है।

इसी वजह से सभी टीमें बड़े-बड़े दिग्गजों को अपने साथ हेड कोच के रूप में जोड़ती हैं। आईपीएल 2026 में भी सभी टीमों के हेड कोच पर नजर रहने वाली है।

RR और KKR ने IPL 2026 से पहले अपने-अपने हेड कोच से तोड़ा नाता

RR और KKR ने IPL 2026 से पहले अपने-अपने हेड कोच से तोड़ा नाता 

आईपीएल के 19वें सीजन में भी सभी 10 टीमें अपने-अपने हेड कोच के साथ सफलता का स्वाद चखना चाहेंगी। हालांकि, इस बार कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने पुराने हेड कोच से नाता तोड़ लिया है। आरआर ने राहुल द्रविड़ से करार खत्म किया, वहीं केकेआर ने चंद्रकांत पंडित को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपने साथ जोड़ा था और उनकी मेगा ऑक्शन में भी अहम भूमिका रही थी लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। दूसरी तरफ, गौतम गंभीर के जाते ही चंद्रकांत पंडित भी फ्लॉप रहे और केकेआर की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। इसी वजह से राजस्थान और कोलकाता ने नए हेड कोच के साथ जाने का फैसला कर लिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के नए हेड कोच के रूप में कोचिंग स्टाफ में पहले से मौजूद अभिषेक नायर का नाम सामने आ रहा है। वहीं, केकेआर के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन भी रेस का हिस्सा हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम कुमार संगकारा को नियुक्त कर सकती है, जो काफी समय से टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। उनकी वापसी को लेकर कुछ रिपोर्ट भी आई थीं।

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के कोच हुए तय!

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही अपने-अपने हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया हो लेकिन आईपीएल 2026 के लिए बाक़ी टीमों के हेड कोच अभी तक वही हैं, जो पिछले सीजन थे। वहीं, आरआर और केकेआर के नए हेड कोच के रूप में भी कुछ नाम सामने आए हैं। चलिए जानते हैं कौन सी टीम का हेड कोच कौन हो सकता है।

क्रम संख्या टीम का नाम मुख्य कोच (हेड कोच)
1 चेन्नई सुपर किंग्स स्टीफन फ्लेमिंग
2 दिल्ली कैपिटल्स हेमांग बदानी
3 गुजरात टाइटंस आशीष नेहरा
4 कोलकाता नाइट राइडर्स अभिषेक नायर / इयोन मॉर्गन (रिपोर्ट)
5 लखनऊ सुपर जायंट्स जस्टिन लैंगर
6 मुंबई इंडियंस माहेला जयवर्धने
7 पंजाब किंग्स रिकी पोंटिंग
8 राजस्थान रॉयल्स कुमार संगकारा (रिपोर्ट)
9 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एंडी फ्लावर
10 सनराइजर्स हैदराबाद डेनियल वेटोरी

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने की उम्मीद

मौजूदा समय में सभी के मन में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर सवाल है कि इस बार इसका आयोजन कब होगा और उनकी टीम कौन से खिलाड़ियों को रिटेन व रिलीज करेगी। इस बार का ऑक्शन दिसंबर में 13 से 15 के बीच हो सकता है।

हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स में इसी विंडो को उपलब्ध बताया गया है। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अंतिम तारीख 15 नवंबर बताई जा रही है। अब देखना होगा कि आधिकारिक पुष्टि कब होती है।

FAQs

IPL 2026 से पहले अब तक 2 टीमों ने अपने हेड कोच बदल दिए हैं?
IPL 2026 से पहले अब तक 2 टीमों ने अपने हेड कोच बदल दिए हैं।
IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच कौन बन सकता है?
IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले केन विलियमसन की LSG में एंट्री, संजीव गोयनका ने खुद किया टीम में शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!