आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान कई टीमों पर ऐतिहासिक बोली लगने की उम्मीद है। 2026 आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें कई देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे भी हैं, जो अनसोल्ड चले जाएंगे और कुछ ऐसे भी हैं, जिन पर सभी टीम बोली लगाते दिखाई देंगी।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम चार ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनको हर दूसरी टीम अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने की भरपूर कोशिश करेगी।
इन 4 खिलाड़ियों पर है सबकी नज़रें

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जिन खिलाड़ियों पर सभी टीम बोली लगाते नजर आएंगी उनमें सबसे पहला नाम है क्विंटन डी कॉक का। क्विंटन डी कॉक ने एक करोड रुपये के बेस प्राइस में आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए रजिस्टर कर रखा है और जिस तरह के वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए सभी टीम उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने की भरपूर कोशिश करते नजर आएंगी। डी कॉक ने अब तक 415 टी20 मैचों में 11542 रन बना रखे हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 76 अर्धशतक जड़े हैं।
आक़िब नबी (Auqib Nabi)
इस लिस्ट में अगला नाम 29 साल के युवा तेज गेंदबाज आक़िब नबी का है, जो कि बीते कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने पहले रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने गेंदबाजी से हर किसी का जीना दुश्वार किया हुआ है। ऐसे में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि वो इस इन्फॉर्म पेसर को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकें। आक़िब नबी ने अब तक 34 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं।
Just 3⃣ days until the hammer drops 🔨
The #TATAIPL auction is heating up ⌛️
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTSZN3 💻 pic.twitter.com/yFIj8NSX26
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2025
अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar)
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान टीमें जिन खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाते नजर आ सकती हैं उनमें तीसरा नाम अभिनव मनोहर का है। अभिनव मनोहर एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो कि अपनी फिनिशिंग एबिलिटी की वजह से जाने जाते हैं। अभिनव मनोहर ने कुल 42 टी20 पारियों में 817 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.08 का रहा है।
पथुम निसांका (Pathum Nissanka)
श्रीलंका स्टार पथुम निसांका भी बीते कुछ समय से गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए उन्होंने 75 लाख के बेस प्राइस में अपने आप को रजिस्टर किया है। उनके नाम 153 टी20 मैचों में 4290 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए लगभग सभी टीमें उन पर बोली लगा सकती हैं।
नोट: इसमें केवल उन्हीं खिलाड़ियों का रखा गया है, जिनका बेस्ट प्राइस काफी कम है और सभी टीमें बोली लगा सकती हैं। चूंकि कई टीमों के पास काफी कम पैसे हैं।