भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इनके संन्यास लेने के कुछ दिनों के बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। समर्थकों को लग रहा था कि, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।
लेकिन सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने के पहले ही इन्होंने संन्यास का ऐलान करके सभी को मायूस कर दिया है। मगर अब खबरें आई हैं कि, इंग्लैड के दौरे के लिए मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस दौरे के लिए टीम की कप्तानी मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई इंडियंस के किस दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Rohit Sharma की जगह इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करेगा मुंबई का यह खिलाड़ी

भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। इसी वजह से कप्तानी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टेस्ट टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई के द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में स्क्वाड का ऐलान किया गया है।
इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर महिला टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही शृंखलाओं के लिए मैनेजमेंट के द्वारा हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही स्क्वाड में कुछ खास बदलाव भी नहीं किया गया है। हालांकि टी20 टीम में एक बार फिर से विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को मौका दिया गया है। लेकिन ओडीआई टीम में ये अपनी जगह बनानी में फेल हुई हैं।
Two strong groups for India under Harmanpreet Kaur 📝
More ahead of #ENGvIND 📲 https://t.co/Kjw09PlTZG pic.twitter.com/dPjLnBUQR1
— ICC (@ICC) May 16, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली की अनुपस्थिति में अब इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI, सुदर्शन-अर्शदीप का डेब्यू