भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को एक बार फाइनल के लिए भी क्वालिफ़ाई कराया है। संजू सैमसन के आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें भारतीय टीम में चुना गया था और इन्होंने भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन खेल दिखाया है।
लेकिन कुछ हफ्तों पहले यह खबर आई थी कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान टीम मैनेजमेंट के द्वारा रिलीज किया जा सकता है और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद हैरान थे कि, आखिरकार राजस्थान की मैनेजमेंट के द्वारा ये कैसा फैसला कर लिया गया है।
Sanju Samson को रिलीज करेगी राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हवाले से यह खबर आई है कि, फ्रेंचाइजी के द्वारा संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2026 के पहले टीम से रिलीज किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि, पिछले कुछ सालों में संजू के प्रदर्शन को देखने के बाद मैनेजमेंट इन्हें बाहर करने का विचार कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ ट्रेड किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, संजू सैमसन के लिए चेन्नई की टीम अपने किस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के खेमें में भेजेगी। खबरों की मानें तो चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार किन कारणों की वजह से चेन्नई की टीम मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वाड का कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
इन कारणों की वजह से Sanju Samson को बनना चाहिए CSK का कप्तान

CSK के पास नहीं है अनुभवी कप्तान
चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया था और इन्होंने कुछ मैचों में टीम के लिए कप्तानी भी की थी। मगर कुछ मैचों के बाद ही ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए थे और पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) अगर कप्तानी करते हैं तो फिर टीम के पास एक लॉंग टर्म कैप्टन हो जाएगा। कहा जा रहा है कि, ये चेन्नई के लिए बेहतरीन कप्तान बनकर सामने आएंगे।
इसे भी पढ़ें – West Indies vs Pakistan, 2nd ODI, Match Prediction: दोनों में से इस टीम को मिलेगी जीत, 300 रन नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर
एमएस धोनी का जादू हो रहा है फेल
ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद टीम की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी लेकिन बतौर कप्तान ये भी बुरी तरह से फेल हुए थे और इनकी कप्तानी में भी चेन्नई की टीम को कई मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से अब चेन्नई की टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी चेन्नई की टीम के लिए बेहतरीन काम कर सके। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) चेन्नई की टीम के लिए कप्तानी के एक आइडल विकल्प हो सकते हैं। चेन्नई के फैंस भी यह मान रहे हैं कि, संजू एमएस धोनी के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन होगा और टीम छठी मर्तबा खिताब को अपने नाम कर सकती है।
शानदार है संजू सैमसन का कप्तानी करियर
अगर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सालों तक कप्तानी की है और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने आईपीएल में कुल 67 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने 49.25 की विनिंग औसत से कुल 33 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं 32 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही एक मुकाबला बेनतिजा तो एक मुकाबला टाई हुआ है।
कप्तानी के साथ कीपिंग का विकल्प
अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) चेन्नई की टीम के साथ कप्तानी के विकल्प के रूप में जुड़ते हैं तो फिर टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश भी समाप्त हो जाएगी। संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में अधिकतर मैच विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं और इस दौरान इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 177 मैचों की 172 पारियों में 30.94 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कीपर के तौर पर इन्होंने 86 कैच और 17 स्टंपिंग की है और इनकी गिनती बेहतरीन कीपर में की जाती है।
संजू के आने से स्क्वाड होगा संतुलित
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में टॉप ऑर्डर में खेलते हुए दिखाई देते हैं और इसके साथ ही ये कप्तानी और कीपिंग का भी विकल्प टीमों को देते हैं। संजू अगर आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बनते हैं तो फिर चेन्नई की टीम का संतुलन ठीक हो जाएगा। संजू के आने के बाद टीम को एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मिल जाएगा और इसके साथ ही टीम को कीपर का विकल्प मिल जाएगा और कप्तान की भूमिका को भी संजू सैमसन निभाते हुए दिखाई देंगे।
बढ़ेगी टीम की ब्रांड वैल्यू
संजू सैमसन (Sanju Samson) की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और ऐसे में जब ये चेन्नई की टीम का हिस्सा बनेंगे तो टीम की ब्रांड वैल्यू पहले से अधिक बढ़ जाएगी। दरअसल बात यह है कि, चेन्नई की टीम की ब्रांड वैल्यू सिर्फ और सिर्फ धोनी की वजह से है और ऐसे में संजू के जुड़ने के बाद टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और इसका फायदा संजू सैमसन को भी होता हुआ दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें – Trent Rockets vs Northern Superchargers, Match Prediction: 140 प्लस होगा स्कोर, ये टीम का जीत दर्ज करना पूरी तरह तय