Posted inIndian Premier League (IPL)

अगर आज के आज संन्यास से वापसी कर ले ये दिग्गज बल्लेबाज, तो IPL 2026 की नीलामी में मिल जाएंगे पूरे 40 करोड़

IPL 2026

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में खूब पैसे बरसते हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बरसात करती हैं। जो खिलाड़ी जितना बड़ा होता है, उतनी ही बड़ी उसकी बोली लगती है। वहीं, सभी के बीच अब एक खिलाड़ी को लोग खूब याद कर रहे हैं।

लोगों का मानना है कि अगर ये खिलाड़ी संन्यास से वापस आ जाए, तो आईपीएल में ये खिलाड़ी 40 करोड़ तक में बिक सकता है। इस खिलाड़ी की काबिलियत को देख हर कोई हैरान है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी, जिसको लेकर लोग कह रहे हैं कि आईपीएल 2026 में 40 करोड़ रुपए तक में बिक सकता है।

डिविलियर्स की लगती 40 करोड़ की बोली

IPL 2026

आईपीएल में जिस खिलाड़ी का नाम जितना बड़ा होता है, उसकी उतनी ही बड़ी बोली लगती है। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के नाम पर लखनऊ ने सबसे बड़ी 27 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन ये 27 करोड़ भी इस खिलाड़ी के सामने बेहद छोटी रकम है। अगर ये खिलाड़ी आईपीएल 2026 के नीलामी में आ जाए, तो कम से कम इस खिलाड़ी पर 40 करोड़ रुपए की बोली लगेगी।

हम किसी और की नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स की बात कर रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले में खूब दमदार पारी खेली, जिसके बदौलत उनकी टीम को जीत भी मिली। वहीं, एबी डिविलियर्स की खूब जमकर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

41 की उम्र में जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। हालांकि एबी डिविलियर्स संन्यास ले चुके हैं। उनकी उम्र 41 साल की हो गई है, लेकिन 41 साल की उम्र में भी वो शतक लगाने से पीछे नहीं हटे। वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेलते हुए डिविलियर्स ने महज़ 51 गेंद में 227.25 की स्ट्राइक रेट से 116 रन ठोक डाले। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और 7 छक्के जड़े। डिविलियर्स की इस पारी का इंग्लैंड चैंपियंस के गेंदबाजों के पास कोई जवाब ही नहीं था।

कैसे हैं डिविलियर्स के IPL आंकड़ें

वहीं, अगर हम डिविलियर्स के आईपीएल आंकड़ों पर नजर डालें, तो एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में दो टीमों के साथ खेला है। शुरुआती समय में वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन साल 2011 से बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़े और 2021 तक उन्होंने बेंगलुरु के साथ ही खेला।

उन्होंने आईपीएल में कुल 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 170 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39.70 की औसत से 5162 रन मारे हैं। उन्होंने 151.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके नाम कुल तीन शतक और 40 अर्धशतक मौजूद हैं। डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 रन नाबाद रहा है।

ये भी पढ़ें : ओवल टेस्ट के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, बुमराह-पंत नहीं, इस बुजुर्ग प्लेयर को मिली जिम्मेदारी

91
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!