IPL 2025: इस समय हर किसी का ध्यान आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर टिका हुआ है, क्योंकि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स (IPL 2025 Playoffs) काफी करीब आ गए हैं। हालांकि उससे पहले ही एक दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी का अचानक देहांत हो गया है, जिसे सुन सभी लोग सकते में आ गए हैं और अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस क्रिकेटर की पत्नी का हुआ देहांत
दरअसल, जिस क्रिकेटर की पत्नी का देहांत हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनर्स में शुमार इकबाल कासिम (Iqbal Qasim) हैं, जो कि अपनी घूमती हुई गेंद के लिए जाने जाते थे। इकबाल कासिम अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिनर थे। उनके सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज घबरा जाता था।
मालूम हो कि इकबाल कासिम की पत्नी का देहांत 22 मई को हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भी इकबाल कासिम की पत्नी के देहांत पर शोक जताया।
मोहसिन नकवी ने कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इकबाल कासिम की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते अल्लाह से शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के अलावा मृतक की आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उन्होंने इकबाल कासिम की पत्नी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दुआ की कि अल्लाह शोकाकुल परिवार को इस दुःख के समय शक्ति प्रदान करे।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह
1976 से 1988 के बीच ढाया था कहर
मालूम हो कि इकबाल कासिम ने साल 1976 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की ओर से डेब्यू किया था और 1988 तक विरोधी टीम को परेशान करते नजर आए थे। इकबाल कासिम के नाम 50 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 171 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 28.11 वहीं स्ट्राइक रेट 76.1 का है। टेस्ट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 49 रन देकर 7 विकेट है।
इसके अलावा वनडे में उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 12 विकेट चटका रखे हैं। वनडे में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 13 रन देकर 3 विकेट है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर इकबाल कासिम के नाम 246 फर्स्ट क्लास मैचों में 999 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वहीं लिस्ट में उनके नाम 95 मैचों में 119 विकेट दर्ज है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 546, वनडे में 39 रन बनाए हैं। वही ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 2432 और लिस्ट ए में 329 रन बनाए हैं।