एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में 2 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास है क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो फिर शृंखला में पीछे हो जाएगी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगी।
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कई आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को चुना गया है और इस टीम में अकेले ही मुंबई इंडियंस के 7 तो चेन्नई सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ियों को चुना गया है।
Edgbaston Test के बीच हुआ भारतीय टीम का ऐलान

2 जुलाई से एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) खेला जा रहा है और इसी बीच यह खबर आई है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में आईपीएल टीमों के बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं।
India Champions Squad For WCL
Yuvraj Singh (C), Shikhar Dhawan, Harbhajan Singh, Suresh Raina, Irfan Pathan, Yusuf Pathan, Robin Uthappa (WK), Ambati Rayudu (WK), Piyush Chawla, Stuart Binny, Varun Aaron, Vinay Kumar, Abhimanyu Mithun, Siddarth Kaul, Gurkeerat Maan pic.twitter.com/6rMdnkicli
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 3, 2025
दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम का ऐलान वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग के लिए किया गया है और इस लीग की शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह करते हुए दिखाई देंगे।
मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ियों को दी गई जगह
वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कुल 7 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के खेमे से युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला और विनय कुमार को मौका दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी अब आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और इसी वजह से ये इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।
चेन्नई से चुने गए कुल 5 खिलाड़ी
वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 के लिए जिस टीम का गठन किया गया है उस टीम में मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 5 खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खेमें से स्क्वाड में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा को मौका दिया गया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही फ्रेंचाईजियों के लिए हिस्सा लिया है।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…..अमेरिका टी20 लीग में शिमरॉन हेटमायर ने मचाया कोहराम, ठोक डालने नाबाद 239 रन, जड़े 22 छक्के