BCCI: भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी इन दिनों सुर्खियों में आ गयी है. उनके एक पोस्ट ने आईपीएल के दौरान बवाल मचा कर रख दिया है. दरअसल उन्होंने अपनी पोस्ट में बीसीसीआई (BCCI) को कटघरे में खड़ा किया है. उनकी इस पोस्ट ने सनसनी मचा दी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो महिला क्रिकेटर जिन्होंने अपनी पोस्ट से सनसनी मचा कर रख दी है.
भारती फूलमाली ने BCCI पर उठाये सवाल
आपको बता दें, कि भारतीय महिला क्रिकेटर भारती फूलमाली है. भारती फूलमाली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने भारत के क्रिकेटर मनीष पांडेय को सम्मानित नहीं करने को लेकर सवाल उठाये है.
Also Read: इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले किया संन्यास का ऐलान
दरअसल बीसीसीआई इस सीजन अपने लीजेंड खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही है जो आईपीएल में 18 सालों से खेल रहे है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रह चुके तीनों खिलाड़ी एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को सम्मानित किया गया है.
मनीष पांडेय को सम्मानित न करने पर उठाये सवाल
भारती फूलमाली ने इसी को लेकर स्टोरी पोस्ट की है कि मनीष पांडेय भी 18 सालों से आईपीएल में खेल रहे है लेकिन उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सम्मानित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मनीष पांडेय के पास ज्यादा फैन फॉलोविंग नहीं है और वो अपना पीआर नहीं कराते है, लेकिन अगर भगवान ने उनको दोबारा मौका दिया होता तो वो खुद को साबित जरुर करते.
ठीक रहा हैं मनीष का इस साल प्रदर्शन
उन्होंने अपनी स्टोरी में मनीष पांडेय के शेयर की है कि उनका प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहा है. मनीष पांडेय ने इस सीजन केकेकर के लिए 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 46.00 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये है. मनीष ने इस सीजन अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 14 गेंदों में 19 रन बनाये थे, जबकि अगले मैच में सीएसके के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में 36 रन बनाये थे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंदों में 37 रन बनाये थे.
2008 से आईपीएल खेल रहे हैं मनीष पांडेय
मनीष पांडेय भी साल 2008 से आईपीएल खेल रहे है. इस दौरान वो 7 टीमों से आईपीएल खेल चुके है और दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके है. मनीष पांडेय आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने के करियर की हाईलाइट साल 2014 में केकर को फाइनल में मैच जिताऊ पारी है जब उन्होंने पंजाब के खिलाफ 94 रन बनाकर मैच छीन लिया था.