IPL 2025: आईपीएल एक ऐसा मंच है जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते है. ऐसा पहले भी होता रहा है जब सिर्फ आईपीएल में एक सीजन अच्छा करने पर टीम इंडिया में फिर से एंट्री हो जाती है. टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें वाइट बॉल की सीरीज में हिस्सा लेना है. इस सीरीज के लिए टीम में इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छा करने पर मौका मिल सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा को बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता हैं मौका
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. कृष्णा ने इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कृष्णा इस आईपीएल में पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए है. कृष्णा चोट के कारण अभी तक टीम इंडिया में रेकनिंग में नहीं थे.
Also Read: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स
कृष्णा पिछले दो आईपीएल चोट के चलते नहीं खेल पाए थे इसी वजह से टीम इंडिया के लिए भी नहीं खेल पा रहे थे. हालाँकि फिट होने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला था जहाँ उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था.
IPL 2025 के चलते मिल सकता हैं मौका
इस आईपीएल में कृष्णा को खेलना काफी मुश्किल है. वो शुभमन गिल के मुख्य हथियार है. जब भी विकेट की जरूरत होती है तब गिल कृष्णा की और देखते है और वो गिल की उम्मीदों पर खरे उतरे थे. कृष्णा भारत के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से है जो हिट द डेक गेंदबाजी करते है और उनवेन बाउंस एक्सट्रेक्ट करते है जिसकी वजह से उनको मारना आसान नहीं होता है.
IPL 2025 में पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए हैं प्रसिद्ध
कृष्णा ने इस आईपीएल में 12 मैचों की 12 पारियों में 17.57 की औसत और 13.4 की स्ट्राइक रेट और 7.85 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए है. अगर उन का प्रदर्शन ऐसा रहा तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हुए दिख सकते है. कृष्णा ने आखिरी बार साल 2023 के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था उसके बाद से वो अब वापस आ सकते है.
Also Read: रहाणे-पुजारा के साथ फिर नाइंसाफी