Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 के प्लेऑफ़ के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच क्वालीफायर, तो ये टीमें खेलेगी एलिमिनेटर मुकाबला

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ के लिए टीमें फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि अभी टॉप-4 की टीमों को अपने अभियान के मुकाबले खेलने हैं इसी वजह से ये फिक्स नहीं हो पाया है कि, ये 4 टीमें किस स्थान में रहेंगी। जैसे-जैसे IPL 2025 के प्लेऑफ़ के मैच नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित भी नजर आए हैं।

समर्थक यह जानने को लेकर उत्सुक हैं कि, आखिरकार उनकी पसंदीदा टीम का मैच किस टीम के साथ खेला जाएगा। आज के इस स्पेशल लेख में हम आपको IPL 2025 प्लेऑफ़ के पूरे समीकरण को विस्तार से बताएंगे।

IPL 2025 प्लेऑफ़ के लिए ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफ़ाई

IPL 2025 playoff schedule announced, qualifier between these 2 teams, then these teams will play eliminator match
IPL 2025 playoff schedule announced, qualifier between these 2 teams, then these teams will play eliminator match

IPL 2025 ग्रुप स्टेज में भाग लेने वाली सभी टीमों तकरीबन 12-12 मुकाबले तो खेल ही लिए हैं और इसी वजह से प्लेऑफ़ के लिए टीमें भी अब फिक्स हो चुकी हैं। इस वक्त अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम शामिल है तो वहीं दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है। अंक तालिका के तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस मौजूद है। IPL 2025 प्लेऑफ़ के सभी मुकाबले इन्हीं टीमों के बीच खेले जाएंगे और इन मुकाबलों को 29 मई से 3 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई के द्वारा उन मैदानों का भी ऐलान कर दिया गया है जहां ये मुकाबले खेले जाएंगे।

इस प्रकार से होगी IPL 2025 प्लेऑफ़ की भिड़ंत

अगर IPL 2025 की अंकतालिका के शीर्ष 4 स्थान पर क्रमशः गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियांस की टीमें रहती हैं तो फिर प्लेऑफ़ के मुकाबले निम्न अनुसार खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6 Rohit Sharma का दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक पारी, गेंदबाजों का बनाया चूरमा, मात्र इतने गेंदों में ठोक डाले नाबाद 74 रन!

क्वालीफायर 1 – यह मुकाबला IPL 2025 की अंकतालिका की शीर्ष 2 टीमों के बीच खेला जाएगा और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम सीधे ही फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेगी। क्वालीफायर 1 मुकाबला मुल्लनपुर के मैदान में 29 मई के दिन शाम 7:30 से खेल जाएगा।

एलिमनेटर – यह मुकाबला IPL 2025 की अंकतालिका के तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच को भी मुल्लनपुर के मैदान में 30 मई के दिन आयोजित किया जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो टीम सीधे ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

क्वालीफायर 2 – यह मुकाबला IPL 2025 के पहले क्वालीफायर को हारने वाली टीम और एलिमनेटर जीतने वाली टीम के बीच 1 जून के दिन अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

फाइनल –  IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच 3 जून के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान के नाम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल के 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!