IPL 2025 POINTS TABLE: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया है।
जीटी ने इस मैच को 10 विकटों से अपने नाम कर लिया है और इस मैच को जीतने के साथ ही गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। हालांकि सिर्फ गुजरात ने ही नहीं बल्कि दो अन्य टीमों ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गुजरात ने 10 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान 199 रन बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे अधिक 112 रन की पारी खेली। जीटी के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और आर साईं किशोर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
इसके बाद 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और बड़े ही आसानी से 19 ओवर्स में 10 विकटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस टीम के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 108 रन तो वहीं शुभमन गिल ने 93 रन बनाए।
GT समेत इन टीमों ने किया क्वालीफाई
दिल्ली कैपिटल्स के इस मुकाबले में हारने के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुजरात टाइटंस इस समय 18 अंक के साथ नंबर वन पर है। वहीं गुजरात के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस समय यह तीनों टीमें टॉप 3 में मौजूद हैं।
हालांकि अभी इन सभी टीमों के 14 मैच कंप्लीट हो जाने के बाद पता चलेगा कि कौनसी टीम प्लेऑफ में कौन से जगह पर रहेगी। इस समय चौथे नंबर के लिए मुंबई और दिल्ली में जंग छिड़ी हुई है। मुंबई की टीम 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर और दिल्ली 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। इस समय मुंबई इंडियंस का क्वालीफाई करने के चांस काफी अधिक लग रहे हैं।
कुछ ऐसी आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
इस समय गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पहले पायदान पर है। वहीं 17 अंकों के साथ आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस 14 अंक के साथ चौथे, दिल्ली कैपिटल्स 13 के साथ पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंक के साथ छठे, लखनऊ सुपर जाइंट्स 10 अंक के साथ सातवें, सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक के साथ आठवें, राजस्थान रॉयल्स 6 के साथ नवें और चेन्नई सुपर किंग्स भी 6 अंक के साथ दसवें पायदान पर है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6….. भगवान राम के भक्त लिट्टन दास ने रचा कीर्तिमान! 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम