IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम की सलामी बल्लेबाजी एक बार फिर से चोक कर गई। लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करी और टीम को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में कोलकाता की टीम को भारी नुकसान हुआ है।
IPL 2025 POINTS TABLE में कोलकाता को हुआ भारी नुकसान
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेटों से हार मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद कोलकाता की टीम के पास 12 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका के छठवें स्थान पर है।
अब कोलकाता की टीम को अपने अभियान में 2 और मुकाबले खेलने हैं और इन दो मुकाबलों में जीत के बाद भी केकेआर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी। अगर केकेआर की टीम 2 और मुकाबले जीतने में सफल हो जाती तो यह टीम आसानी के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती।
IPL 2025 POINTS TABLE में चेन्नई की स्थिति में कोई सुधार नहीं
कोलकाता के खिलाफ उन्हीं के घर में 2 विकेटों से जीत हासिल करने के बाद भी आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद चेन्नई की टीम के पास अब 12 मैचों में 3 जीत हो गई है और टीम के 6 अंक हो गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, चेन्नई की टीम इस सत्र प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी वजह से कोलकाता के खिलाफ मिली जीत के बाद भी चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के आखिरी स्थान पर ही काबिज है।
यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE

ये 4 टीमें कर रही हैं प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर मौजूद है और ये टीम आसानी के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने जा रही है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर 16 अंकों के साथ मौजूद बैंगलुरु की टीम भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम अपने सभी मुकाबले जीतने में सफल हो जाती हैं तो ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर के बाद IPL में मचा हड़कंप, कोलकाता-चेन्नई मैच के दौरान मिली ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी