Posted inIndian Premier League (IPL)

PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर

IPL 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 का मुकाबला बीच में रोक दिया गया। 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और दर्शकों को बाहर बाहर जाते देखा गया।

ऐसे खेल रही थी पंजाब

IPL 2025

प्रभसिमरन ने प्रियांश के साथ मिलकर एक बार फिर से टीम को बढ़िया शुरूआत दी। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर बिना विकेट गंवाए 122 रन पर ला खड़ा किया। इस दौरान नटराजन को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 11 से ऊपर की इकोनमी से रन दिए। प्रियांश लय में दिखे और अर्धशतक के पास पहुंच गए।
प्रियांश ने 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाए और 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नटराजन का शिकार हो गए। इस दौरान प्रभसिमरन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इसी के साथ पंजाब की ओर से बतौर ओपनर लगातार चार पारियों में अर्धशतक बनाने वाले पहले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल को पीछे छोड़ा।

DC का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

इस मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंच पाना काफी मुश्किल हो गया है।  अगर हम मौजूदा परिदृश्य की बात करें, तो आज (8 मई, 2025) तक दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच खेले हैं और 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उनके पास अधिकतम 19 अंक तक पहुंचने का मौका है यदि वे अपने बाकी बचे सभी तीन मैच जीत जाती। लेकिन आज का मुकाबला रद्द होने के बाद ये समीकरण बदल चुका है।

यहां देखें प्लेऑफ में कौन सी टीम अंक तालिका में कितने स्थान पर है

पहला स्थान: गुजरात टाइटन्स (11 मैचों में 8 जीत, 16 अंक, +0.793 नेट रन रेट)
दूसरा स्थान: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (11 मैचों में 8 जीत, 16 अंक, +0.482 नेट रन रेट)
तीसरा स्थान: पंजाब किंग्स (11 मैचों में 7 जीत, 15 अंक, +0.376 नेट रन रेट)
चौथा स्थान: मुंबई इंडियंस (12 मैचों में 7 जीत, 14 अंक, +1.156 नेट रन रेट)
पांचवा स्थान: दिल्ली कैपिटल्स (11 मैचों में 6 जीत, 13 अंक, +0.362 नेट रन रेट)

इन 5 टीमों का खत्म हुआ प्लेऑफ में पहुंचने का सपना

चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल भी प्लेऑप की दौर से बाहर हो चुकी है। इन टीमों की उम्मीदों पर भी पानी फिर चुका है।

Updated IPL 2025 POINTS TABLE:

IPL 2025 POINTS TABLE

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!