IPL 2025 POINTS TABLE: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। हालांकि न सिर्फ यह मुकाबला समाप्त हुआ है बल्कि एलएसजी का आईपीएल 2025 का सफर भी समाप्त हो गया है।
यानी यह टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। तो आइए जानते हैं कि इस समय आईपीएल की अंक तालिका कैसी है और कौनसी 4 टीमें प्लेऑफ में दिखाई देने वाली हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली एक और हार
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस दौरान इसकी ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एहसान मलिंगा ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
इसके बाद 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और 18.2 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिए। एलएसजी की यह इस सीजन की सातवीं हार रही और इसके साथ ही यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
ये 4 टीमें कर रही हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
बता दें कि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं अब चौथी टीम जो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाते नजर आ रही है वह मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं दिल्ली की टीम 13 के साथ पांचवें मैदान पर है। दोनों टीमों को 20 मई को एक मुकाबला खेलना है, जो भी टीम उस मैच को जीतेगी। उसका प्लेऑफ लगभग 90 परसेंट कन्फर्म हो जाएगा।
कुछ ऐसी IPL 2025 POINTS TABLE
आईपीएल 2025 के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पहले पायदान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंक के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स भी 17 अंक पर है। लेकिन वह तीसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस 14 के साथ चौथे, दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ पांचवें, कोलकाता नाईट राइडर्स 12 अंक के साथ छठे, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक के साथ सातवें, सनराइजर्स हैदराबाद 9 अंक के साथ आठवें, राजस्थान रॉयल्स 6 अंक के साथ नवें और चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंक के साथ दसवें पायदान पर है।