IPL 2025 POINTS TABLE: सवाई मानसिक क्रिकेट स्टेडियम में जारी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया है, जिससे श्रेयस अय्यर की टीम की परेशानी बढ़ गई है।
वहीं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तगड़ा फायदा हो गया है। तो आइए इस बेहतरीन मैच के बारे में विस्तार से जानने के साथ ही साथ जानते हैं कि कौनसी दो टीमें टॉप 2 में जगह बना सकेंगी।
पंजाब किंग्स को मिली शर्मनाक हार
पंजाब और दिल्ली के बीच हुए इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इस दौरान इसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
इसके बाद 207 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ ख़ास शुरुआत नहीं की। लेकिन अंत में कमाल का कमबैक कर इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस दौरान समीर रिजवी ने सबसे अधिक 58 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
MI-RCB की लगी लॉटरी
इस मैच में पंजाब किंग्स के हारने की वजह से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी फायदा हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में तीसरे और चौथे पायदान पर है। ऐसे में अगर यह दोनों टीमें अपना अंतिम मैच जीत लेती हैं, तो टॉप 2 में जगह बना सकती हैं।
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच पंजाब से खेलना है। ऐसे में पंजाब को हराकर वह 18 अंक तक पहुंच कर टॉप टू में आ जाएगी। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी लखनऊ सुपर गायंट्स को हरा देती है, तो वह 19 अंक के साथ पहले पायदान पर आ जाएगी। हालांकि दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस चेन्नई के खिलाफ होने जा रहा मैच हार जाए। चूंकि वह इस समय 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
इन दो टीमों के हैं अधिक आसार

इस समय जो दो टीमें टॉप टू में फिनिश कर सकती हैं उनमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का नाम सबसे पहले आता है। गुजरात की टीम इस समय 18 अंक पर है और चेन्नई की टीम के खिलाफ उसका अगला मुकाबला है, जो कि सीजन की सबसे खतरनाक टीम रही है। ऐसे में उसे हराना गुजरात के लिए कोई बड़ी बात नहीं रहेगी। गुजरात उस मैच को जीत 20 अंक तक पहुंच जाएगी।
वहीं मुंबई इंडियंस इस समय 16 अंक पर है। उसका अगला मैच पंजाब से है। तो पंजाब को हराने के साथ ही वह 18 अंक पर आ जाएगी। हालांकि अगर आरसीबी अपना नेक्स्ट मैच जीत जाती है, तो वह भी 19 अंक तक पहुंच सकती है। लेकिन उसका अगला मैच लखनऊ से है, जोकि वापस से फॉर्म में आ गई है। ऐसे में उसे हराना काफी मुश्किल है।