Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 POINTS TABLE: पंजाब की हार से MI-RCB की लगी लॉटरी, यहाँ समझें अब कौन सी टीम टॉप 2 में बना रही जगह

IPL 2025 POINTS TABLE: MI-RCB hit the jackpot due to Punjab's defeat, understand here which team is making it to the top 2

IPL 2025 POINTS TABLE: सवाई मानसिक क्रिकेट स्टेडियम में जारी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया है, जिससे श्रेयस अय्यर की टीम की परेशानी बढ़ गई है।

वहीं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तगड़ा फायदा हो गया है। तो आइए इस बेहतरीन मैच के बारे में विस्तार से जानने के साथ ही साथ जानते हैं कि कौनसी दो टीमें टॉप 2 में जगह बना सकेंगी।

पंजाब किंग्स को मिली शर्मनाक हार

Punjab Kings

पंजाब और दिल्ली के बीच हुए इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इस दौरान इसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

इसके बाद 207 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ ख़ास शुरुआत नहीं की। लेकिन अंत में कमाल का कमबैक कर इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस दौरान समीर रिजवी ने सबसे अधिक 58 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।

MI-RCB की लगी लॉटरी

इस मैच में पंजाब किंग्स के हारने की वजह से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी फायदा हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में तीसरे और चौथे पायदान पर है। ऐसे में अगर यह दोनों टीमें अपना अंतिम मैच जीत लेती हैं, तो टॉप 2 में जगह बना सकती हैं।

मालूम हो कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच पंजाब से खेलना है। ऐसे में पंजाब को हराकर वह 18 अंक तक पहुंच कर टॉप टू में आ जाएगी। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी लखनऊ सुपर गायंट्स को हरा देती है, तो वह 19 अंक के साथ पहले पायदान पर आ जाएगी। हालांकि दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस चेन्नई के खिलाफ होने जा रहा मैच हार जाए। चूंकि वह इस समय 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

इन दो टीमों के हैं अधिक आसार

IPL 2025 POINTS TABLE
Credit: Espncricinfo

इस समय जो दो टीमें टॉप टू में फिनिश कर सकती हैं उनमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का नाम सबसे पहले आता है। गुजरात की टीम इस समय 18 अंक पर है और चेन्नई की टीम के खिलाफ उसका अगला मुकाबला है, जो कि सीजन की सबसे खतरनाक टीम रही है। ऐसे में उसे हराना गुजरात के लिए कोई बड़ी बात नहीं रहेगी। गुजरात उस मैच को जीत 20 अंक तक पहुंच जाएगी।

वहीं मुंबई इंडियंस इस समय 16 अंक पर है। उसका अगला मैच पंजाब से है। तो पंजाब को हराने के साथ ही वह 18 अंक पर आ जाएगी। हालांकि अगर आरसीबी अपना नेक्स्ट मैच जीत जाती है, तो वह भी 19 अंक तक पहुंच सकती है। लेकिन उसका अगला मैच लखनऊ से है, जोकि वापस से फॉर्म में आ गई है। ऐसे में उसे हराना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम आते ही भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!