IPL 2025 POINTS TABLE: दिल्ली कैपिटल्स को हराने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि प्लेऑफ में जाने के बावजूद इस टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है, जो कि किसी भी एमआई फैन को पसंद नहीं आएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते मुंबई इंडियंस टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना सकेगी।
मुंबई इंडियंस ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
आईपीएल 2025 में 21 मई को मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मैच को मुंबई की टीम ने 59 रनों से जीत लिया और जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। एमआई के जीतते ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में मुंबई के अलावा पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि दमदार जीत के बाद भी एमआई फैंस थोड़े दुखी हैं।
इस वजह से दुखी हैं एमआई फैंस
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस की टीम ने भले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लेकिन यह टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बन सकेगी, जिस वजह से इसे फाइनल में पहुंचने के लिए काफी मुकाबले खेलने पड़ेंगे और वह उन मुकाबलों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
बता दें कि एमआई का सिर्फ एक मैच बचा है और अगर उसे उसमें जीत मिलती है, तो वह मैक्सिमम 18 अंकों तक पहुंच सकेगी। वहीं उससे ऊपर की 3 टीमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के दो-दो मुकाबले बचे हैं। ऐसे में यह टीम 19 और 20 अंकों तक भी पहुंच सकती हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के पहले 3 मुकाबलो के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रणजी के इस दिग्गज को सौंपी गई कमान