Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 POINTS TABLE: टॉप पर जाकर भी RCB को तगड़ा नुकसान, तो KKR के साथ इन 2 टीमों का भी कटेगा प्लेऑफ से पत्ता

IPL 2025 POINTS TABLE: RCB will suffer a huge loss even after reaching the top, so along with KKR, these 2 teams will also be eliminated from the playoffs

IPL 2025 POINTS TABLE: सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ समय पहले आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन वापस से 17 मई को इसकी शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत होने के साथ ही इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि अब इस टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स और कुछ अन्य टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

बारिश की वजह से हुआ RCB और KKR को नुकसान

RCB vs KKR

दरअसल, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था। दोनों टीमें शाम 7:00 बजे से ही मैच खेलने के लिए तैयार थीं। लेकिन बारिश ने एक गेंद तो टॉस तक नहीं होने दिया और अंत में मैच को रद्द कर दिया गया। इससे दोनों टीमों को काफी नुकसान हुआ है। चूंकि दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक अंक मिला है।

दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

बारिश के वजह से मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। लेकिन इससे दोनों टीमें मुश्किल में आ गई हैं। सिर्फ एक अंक मिलने के साथ ही अजिंक्य रहाणे की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी अभी भी ऑफीशियली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। इस टीम को आगे का सफर थोड़ा और कठिन हो गया है।

दरअसल, आरसीबी भले ही 17 अंक के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी क्वालीफाई नहीं कर सकी है। अभी भी इस टीम को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 2 में से एक मैच जीतना होगा। अगर ये टीम उस मैच को गंवा देती है, तो शायद प्लेऑफ से भी बाहर हो जाएगी।

ये टीमें हो चुकी हैं पहले ही बाहर

ज्ञात हो कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी बाहर हो गए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस समय 11 मैचों में 10 अंक के साथ रेस में बनी हुई है। लेकिन अगर यह टीम भी अपना अगला एक भी मैच हारती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा प्वाइंट्स टेबल

ipl 2025 points table

बताते चलें कि इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ दूसरे, पंजाब किंग्स 15 के साथ तीसरे, मुंबई इंडियंस 14 के साथ चौथे, दिल्ली कैपिटल्स 13 के साथ पांचवें, कोलकाता नाईट राइडर्स 12 के साथ छठे, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक के साथ सातवें, सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक के साथ आठवें, राजस्थान रॉयल्स 6 अंक के साथ नवें और चेन्नई सुपर किंग्स भी 6 अंक के साथ दसवें पर है।

यह भी पढ़ें इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिग्गज ऑलराउंडर को 520 दिनों बाद टीम इंडिया में मिला मौका, ऐसा हैं 18 सदस्यीय स्क्वाड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!