Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप हुए ये 3 कप्तान, फ्रेंचाइजी ने पकड़ा सिर, अगले सीजन हो रही छुट्टी

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वहीं इस बार कई ऐसे कप्तान भी रहे हैं जो इस सीज़न बिल्कुल फ्लॉप थे हैं. फ्रेंचाइजी ने इन्हें खूब पैसे देकर इनपर भरोसा तो किया लेकिन ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वहीं इसी बीच अब ये साफ हो गया है कि फ्रेंचाइजी अब इन खिलाड़ियों को अगले सीजन मौका नहीं देने वाली है.

अगले सीजन से इन खिलाड़ियों की छुट्टी होना बिल्कुल तय माना गया है. इनके प्रदर्शन को देखकर अब फ्रेंचाइजी ने ये साफ कर दिया है कि वो अगले सीजन इनसे कप्तानी लेकर किसी ने खिलाड़ी को सौंपेंगी. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो तीन कप्तान जिनकी अगले सीजन टीम से होने वाली है छुट्टी.

ये हैं वो तीन कप्तान

ऋषभ पंत

IPL 2025

इस सूची में जिस खिलाड़ी का नाम सबसे पहले आयेगा वो कोई और नहीं बल्कि लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत है. ऋषभ को लखनऊ की टीम ने इस सीजन 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन पंत का प्रदर्शन बिल्कुल भी 27 करोड़ वाला नहीं था. पंत इस सीजन बहुत खराब खेले हैं.

साथ ही टीम के खाते में भी कुछ खास हाथ नहीं लगा है. टीम भले ही अभी प्लेऑफ की रेस में है लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना टीम के लिए काफी मुश्किल है. ऋषभ ने इस सीजन 10 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 12.80 की औसत से 128 रन बनाए हैं. ऋषभ ने 99.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

अंजिक्य रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस सीजन अपने कप्तान में बदलाव किया. पिछले सीजन कोलकाता के टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. लेकिन इस सीजन अय्यर को पंजाब ने अपने खाते में किया था. अय्यर के जाने के बाद टीम ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया. लेकिन रहने की कप्तानी कोलकाता के टीम को रास नहीं आई. कोलकाता इस सीजन प्लेऑफ से काफी दूर नजर आ रही.

12 मैचों में कोलकाता ने महज़ 5 मुकाबले जीते हैं जबकि एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. रहाणे के अगर इस सीजन के आंकड़ों को देखें तो रहाणे ने कोलकाता के लिए मुकाबला खेलते हुए 12 मैचों 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप होंगे हार्दिक पांड्या, ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे रहे कोच गंभीर

रियान पराग

इस सूची में अगला नाम आता है राजस्थान के कप्तान रियान पराग का. रियान ने इस सीजन राजस्थान के टीम की कमान संभाली. दरअसल संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद रियान पराग को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रियान की अगुवाई में टीम को महज़ दो जीत हासिल हुई.

वहीं बता दें इस सीजन संजू चोटिल थे जिसके कारण उन्हें कप्तानी का मौका नहीं मिला और ऐसे में राजस्थान की टीम ने रियान को अपना कप्तान बनाया. रियान ने 12 मैचों में 37.70 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 377 रन बनाए हैं. रियान ने 170.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें: PSL 2025 में मचा हंगामा, भारत के हमले से घबराए ये 5 विदेशी क्रिकेटर छोड़ सकते हैं लीग!

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!